scorecardresearch
 

बंद हुआ शो पटियाला बेब्स, लीड एक्ट्रेस अशनूर कौर का ऐसा है रिएक्शन

अशनूर कौर बोलीं कोरोना वायरस का प्रभाव पूरे देश की इकोनॉमी पर पड़ेगा. ना केवल हम पर और क्रू पर, यहां तक कि चैनल भी फाइनेंशियल प्रॉब्लम झेलेगा. मैं प्रार्थना करती हूं कि सब जल्द से जल्द ठीक हो जाए, और सभी को फिर से काम मिल जाए.

Advertisement
X
अशनूर कौर
अशनूर कौर

Advertisement

कोरोना वायरस के कारण कई टीवी शोज पर बुरा असर पड़ा है. हाल ही में तीन टीवी शोज के बंद होने की खबरें आईं, जिसमें से एक पटियाला बेब्स भी है. अब शो की लीड एक्ट्रेस अशनूर कौर ने इस पर रिएक्ट किया है.

पटियाला बेब्स बंद होने पर कैसा है अशनूर का रिएक्शन?

स्पॉटबॉय से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- जब आप कोई शो करते हैं और उस कैरेक्टर को डेढ़ साल तक जीते हैं तो आप उससे बहुत जुड़ जाते हैं. पटियाला बेब्स मेरे लिए परिवार की तरह था. शो के बंद हो जाने की खबर मेरे लिए दिल टूटने जैसी है. लेकिन हम कुछ कर भी नहीं सकते ये कोरोना वायरस के कारण हुआ है.

जब बीआर चोपड़ा ने लिया विदेशी फिल्ममेकर का चैलेंज, बिना गानों के बना डाली फिल्म

Advertisement

ड्रेस से लेकर टैटू तक, जब स्टार्स पर लगे धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप

शो बंद करने के मेकर्स के इस फैसले पर अशनूर बोलीं- मेरे हिसाब से मेकर्स ने सभी के ट्रस्ट से शो बंद करने का फैसला लिया है. इसके बारे में मैं ज्यादा नहीं कह सकती, लेकिन मैं इसे बहुत मिस करने वाली हूं. मैं बहुत इमोशनल थी और इससे निकलने मैं समय लगेगा.

आगे अशनूर बोलीं- कोरोना वायरस का प्रभाव पूरे देश की इकोनॉमी पर पड़ेगा. ना केवल हम पर और क्रू पर, यहां तक कि चैनल भी फाइनेंशियल प्रॉब्लम झेलेगा. मैं प्रार्थना करती हूं कि सब जल्द से जल्द ठीक हो जाए, और सभी को फिर से काम मिल जाए.

फ्यूचर प्लान पर अशनूर ने कहा- इस साल मेरे 12 वीं के एग्जाम हैं. मैं उन पर फोकस करने वाली हूं. अपनी पढ़ाई पर ध्यान दूंगी और अपने काम को लेकर बहुत सेलेक्टिव होने वाली हूं.

Advertisement
Advertisement