आजकल 'अवेक ब्रेन सर्जरी' के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें ऑपरेशन के दौरान मरीज होश में रहता है और कोई ना कोई एक्टिविटी करता रहता है.
एक ऐसी ही ब्रेन सर्जरी का नया मामला सामने आया है, जिसमें मरीज सर्जरी के वक्त 'बाहुबली' फिल्म देख रही थीं.
आंध्र प्रदेश के गंटूर जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल में 43 साल की हेड नर्स विनया कुमारी हाल ही में अवेक ब्रेन सर्जरी से गुजरीं. उनके लेफ्ट सेंसरी कॉर्टेक्स में ट्यूमर था. इसे निकालने के लिए सर्जरी जरूरी थी, लेकिन सर्जरी करते समय मरीज का जगे रहना भी जरूरी था.
मरीज गिटार बजाता रहा, ब्रेन की सर्जरी करते रहे डॉक्टर
न्यूरोसर्जन श्रीनिवास रेड्डी ने बताया- उन्हें ड्रग तो दिया गया था, लेकिन पूरी प्रक्रिया के दौरान वो जगी हुई थीं. यहां तक कि वो सर्जरी के दौरान गाना भी गुनगुना रही थीं.
लेकिन 'बाहुबली' फिल्म को ही क्यों चुना गया? इस सवाल के जवाब में गंटुर गवर्मेंट हॉस्पिटल के असिस्टेंट प्रोफेसर ने कहा-ऑपरेशन के एक दिन पहले मरीज नर्वस थीं. उनका ध्यान बंटाने के लिए हमने उनकी फेवरेट फिल्म 'बाहुबली' लगाई.
बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली बनाएंगे आंध्रप्रदेश की राजधानी का डिजाइन
यह ऑपरेशन डेढ़ घंटे तक चला. डॉक्टरों की टीम सर्जरी की सफलता का श्रेय 'बाहबुली' फिल्म को दे रही है.
इसके पहले जुलाई में बंगलुरु के भाग्यवान महावीर जैन हॉस्पिटल में इसी तरह की ब्रेन सर्जरी एक म्यूजिशियन की हुई थी. ऑपरेशन के दौरान वो गिटार बजा रहा था. चार घंटे तक चली इस सर्जरी में अभिषेक प्रसाद जगे हुए थे.