scorecardresearch
 

खुद को रोक न सके आमिर, पटना में चखा लिट्टी-चोखा का स्वाद

अगर आपने कभी एक बार भी लिट्टी-चोखा का स्वाद चखा हो तो यकीन मानिए उसके स्वाद को शायद आप ताउम्र नहीं भूल पाएं. शायद अभिनेता आमिर खान भी बिहार के इस लजीज व्यंजन के स्वाद को नहीं भूल पाए हैं, तभी तो पीके के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे आमिर खान लिट्टी-चोखा खाना नहीं भूले.

Advertisement
X
पिछली बार आमिर ने कुछ यूं चखा था लिट्टी चोखा का स्वाद
पिछली बार आमिर ने कुछ यूं चखा था लिट्टी चोखा का स्वाद

अगर आपने कभी एक बार भी लिट्टी-चोखा का स्वाद चखा हो तो यकीन मानिए उसके स्वाद को शायद आप ताउम्र नहीं भूल पाएंगे. शायद अभिनेता आमिर खान भी बिहार के इस लजीज व्यंजन के स्वाद को नहीं भूल पाए हैं, तभी तो पीके के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे तो वह लिट्टी-चोखा खाना नहीं भूले.

Advertisement

दरअसल, आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म पीके के प्रमोशन के लिए शनिवार को पटना पहुंचे थे. आमिर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिट्टी-चोखा खाने की इच्छा जताई. शनिवार को पटना के बेली रोड स्थित एक लिट्टी-चोखा के दुकान पर रुककर आमिर ने इसका स्वाद चखा. आमिर ने दुकानदार को भी अपने हाथों से लिट्टी-चोखा खिलाया.

गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब आमिर ने बिहार जाकर लिट्टी-चोखा का लुत्फ उठाया है. पिछली बार की तस्वीर तो पूरे भारत में लिट्टी-चोखा बेचने वालों की दुकान की शान बढ़ा रहा है. अब इंतजार है इस बार की तस्वीरों का जो एक बार फिर लिट्टी-चोखा के दुकान पर नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement