टीवी एक्ट्रेस पलक जैन, रिचा सोनी, शीना बजाज और सुरभि तिवारी के बाद अब एक और टीवी एक्ट्रेस ने ब्याह रचाया है. पवित्र रिश्ता फेम मानसी शर्मा ने पॉपुलर पंजाबी सिंगर और एक्टर युवराज संग संग शादी की है. पिछले बार मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव में नजर आई मानसी लंबे समय से युवराज हंस को डेट कर रही थी. साल 2017 में दोनों ने सगाई की थी. इसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. बता दें कि पिछले दिनों दोनों अपने प्रीवेडिंग फंक्शन की तस्वीरों से चर्चा में आए थे.
गौरतलब है कि युवराज ख्यात सिंगर हंसराज हंस के बेटे हैं. वेडिंग के बाद मानसी की हल्दी, मेहंदी और शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वेडिंग के दौरान मानसी ब्लू कलर का शरारा, हैवी मांग टीका, ईयरिंग्स, नेकलेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, युवराज गोल्डन और ब्लू कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं. मानसी ने शरारा के साथ मरुन रंग का कुंदन वाला ज्वैलरी कैरी किया था. सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में मानसी और युवराज गुरुद्वारे में फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
Iam Yours 😍😍😍😍 @mansi_sharma6. Pic Credits: @gurdasstudios 🤗
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवराज और मानसी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए बॉक्स क्रिकेट लीग के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर एक-दूसरे को डेट करने लगे. 2017 में फैमिली, फ्रेंड्स और रिश्तेदारों की मौजूदगी में सगाई की. मानसी देवों के देव महादेव, उतरन और पवित्र रिश्ता जैसे शोज में नजर आ चुकी है. वहीं युवराज अपने पंजाबी गानों और फिल्मों के वजह से लोकप्रियता हासिल कर चुके है.