scorecardresearch
 

सुशांत का जिक्र ना करने से नाराज फैन, आशा नेगी बोलीं- अकेले में शोक नहीं मना सकते?

आशा नेगी ने शो पवित्र रिश्ता के बारे में सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे कह रही हैं कि पवित्र रिश्ता मेरी जर्नी का सबसे स्पेशल शो रहा है.

Advertisement
X
आशा नेगी
आशा नेगी

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के निधन से अभी तक लोग उबर नहीं पाए हैं. हर कोई उनके लिए लिख रहा है. सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. शो पवित्र रिश्ता में काम करने वाली एक्ट्रेस आशा नेगी ने सुशांत के लिए सोशल मीडिया पर कुछ नहीं लिखा. इस पर फैंस उनसे सवाल भी कर रहे हैं.

आशा नेगी ने शेयर किया वीडियो

अब आशा नेगी ने शो पवित्र रिश्ता के बारे में सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कह रही हैं- 'पवित्र रिश्ता मेरी जर्नी का सबसे स्पेशल शो रहा है. मुझे आज भी याद है शूट के पहले दिन हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, जहां पर हम सब लोगों से मिले. उसके बाद मेरा प्रोमो शूट था. मैं बहुत एक्साइटेड थी.'

Advertisement

आगे उन्होंने कहा, 'हमारे स्पॉट में राम दादा थे वो सुबह 7 की शिफ्ट में गर्म-गर्म वड़ा पाव लाते थे. मैं उसे कभी नहीं भूल सकती. शो का टाइटल ट्रैक सबसे बेस्ट था. अगर आपने अभी तक शो नहीं देखा है या आप दोबारा देखना चाहते हैं तो जी 5 पर पवित्र रिश्ता आ गया है, तो एप डाउनलोड करिए और शो देखिए. बहुत सारा प्यार.'

View this post on Instagram

It was a life changing experience to be a part of #pavitrarishta🌸Working with the best cast and crew, this show was bound to be the no. 1 show at the time..I received a lot of love from the fans as Poorvi and still cherish my days working with the team..💜 Now you can binge watch all episodes of Pavitra Rishta on ZEE5 for free. Download the app and watch now. #PavitraRishtaOnZEE5 @zee5shows

A post shared by MsNegi (@ashanegi) on

जब इंडिया आए माइकल जैक्सन, मिलने के लिए बैरिकेड्स तोड़कर भागे थे अनुपम खेर

धोनी की बायोपिक करना चाहते थे अक्षय कुमार, इस वजह से डायरेक्टर ने नहीं किया कास्ट

इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया- आपने सुशांत के बारे में कभी कुछ भी नहीं लिखा और न ही बात की. इस पर आशा नेगी ने रिप्लाई करते हुए लिखा- मैं समझती हूं. आपने आपनी भावनाएं जाहिर की और मैंने मेरी. बहुत सारा प्यार. इसके अलावा आशा ने लिखा- 'क्या ये जरूरी है कि ट्रेंड को फॉलो करें और इस बारे में सोशल मीडिया पर उल्लेख करें कि आप कैसा महसूस करते हैं? क्या कोई व्यक्ति अकेले में शोक नहीं मना सकता?'

Advertisement

मालूम हो कि शो पवित्र रिश्ता सुशांत सिंह राजपूत का फेमस शो था. इस शो में सुशांत ने लंबे समय तक काम किया. शो में आशा नेगी पूर्वी के रोल में थीं.

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी. 15 जून को उनका अंतिम संस्कार हुआ. सुशांत की मौत से सभी लोग बहुत दुखी हैं.

Advertisement
Advertisement