scorecardresearch
 

महादेव के दीवाने हुए पवन सिंह, वीडियो वायरल, गाना के व्यूज 1.6 करोड़ के पार

Pawan Singh New Bolbam Song, Mahadev Ka Deewana Song, Bhojpuri Gana: सावन के महीने में सुपरस्टार पवन सिंह के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में पवन सिंह भगवान महादेव के दीवाने के रूप में नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

Advertisement
X
Pawan Singh New Bolbam Song, Mahadev Ka Deewana Song, Bhojpuri Gana
Pawan Singh New Bolbam Song, Mahadev Ka Deewana Song, Bhojpuri Gana

Advertisement

सावन के महीने में सुपरस्टार पवन सिंह के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में पवन सिंह भगवान महादेव के दीवाने के रूप में नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

इन दिनों हिट मशीन पवन सिंह के एक के बाद एक, कई गाने रिलीज हुए हैं. वायरल हो रहे इस गाने के बोल हैं 'महादेव का दीवाना'. उनके इस गाने की लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ रही है कि यू-ट्यूब पर मात्र 10 दिन के भीतर 1.6 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.

पवन सिंह का यह गाना एक्ट्रेस अनीषा पांडे और पवन सिंह पर फिल्माया गया है. इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. इस गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है और संगीत दिया है श्याम सुंदर ने.

Advertisement

वायरल हो रहे पवन सिंह के गाने का वीडियो....

पवन सिंह का एक और नया कांवर गाना इन दिनों पसंद किया जा रहा है. इस गाने के बोल हैं 'गउरा हो चल देवघर...'. हाल में रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 932,017 व्यूज मिल चुके हैं.

यह गाना पवन सिंह के एल्बम भोला जी नईहरे में रहे दी (Bhola Ji Naihare Me Rahe Di) का है. इस गाने को पवन सिंह और सोना सिंह ने गाया है. गाने को लिखा है आरआर पंकज ने और संगीत दिया है छोटे बाबा ने.

Advertisement
Advertisement