भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हिट मशीन के नाम से मशहूर सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने अक्सर चर्चा में रहते हैं. करोड़ों की संख्या में फैन फोलोइंग होने के कारण उनके गाने रिलीज के साथ ही हिट हो जाते हैं. वर्तमान में उनका एक भोजपुरी गाना काफी देखा जा रहा है.
यह गाना है... 'तोहरा गलिया के डिम्पल' (Tohra Galiya Ke Dimpal). यह गाना पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म 'क्रेक फाइटर' का है. इस गाने को पवन सिंह ने भोजपुरी की बेहतरीन सिंगर अल्का सिंह पहाड़िया (Alka Singh Pahadiya) के साथ मिलकर गाया है.
पवन सिंह के इस गाने को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि यह गाना यू-ट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा व्यूज पा चुका है. इस गाने को पवन सिंह और एक्ट्रेस संचिता बनर्जी पर फिल्माया गया है. इसे जाहिद अख्तर ने लिखा है और संगीत दिया है छोटे बाबा ने.
संचिता बनर्जी ने कई भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिन्दी फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने 'क्रेक फाइटर' के अलावा भोजपुरी फिल्म विवाह, निरहुआ हिन्दुस्तानी-2 जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो हिन्दी फिल्म 'रक्तधार' में नजर आ चुकी हैं.