scorecardresearch
 

चांदनी की झोली में पवन सिंह का एक और एल्बम, पसंद की जा रही जोड़ी

पवन सिंह के साथ क्‍वीन चांदनी सिंह का नया एल्बम  ‘साथ दिहें पवन’ रिलीज को तैयार है. दोनों ‘गौरा  तनि हंसि दा न’ में  साथ काम कर चुके है. इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिर से जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है.

Advertisement
X
पवन सिंह
पवन सिंह

Advertisement

पवन सिंह के साथ क्‍वीन चांदनी सिंह का नया एल्बम  ‘साथ दिहें पवन’ रिलीज को तैयार है. दोनों ‘गौरा  तनि हंसि दा न’ में  साथ काम कर चुके है. इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिर से जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है.

‘गौरा  तनि हंसि दा न’ के बाद एल्बम  क्‍वीन चांदनी सिंह के खाते में पवन सिंह की एक और एल्बम शामिल हो गया है.  इस एल्बम  का नाम 'साथ दिहें पवन' है. जिसे खुद पवन सिंह ने ही गाया है. इस एल्बम  को जल्‍द ही रिलीज किया जाना है, मगर उससे पहले पवन और चांदनी की केमेस्‍ट्री के चर्चे इंडस्‍ट्री में जोर शोर से चल रहे हैं. चांदनी ने अपने करियर की शुरूआत आदि शक्ति फिल्‍म्‍स प्रा. लि. की थी.

उसके बाद उन्‍होंने एक के बाद एक हिट गाने दिये और अब पवन सिंह के साथ उनका नया एल्बम ‘साथ दिहें पवन’ भी इस बैनर के तले रिलीज को तैयार है. एल्बम  ‘साथ दिहें पवन’ के गीत मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत छोटे बाबा बसही ने दिया है. साथ दिहें पवन एलबम के निर्माता मनोज मिश्रा हैं. सहयोगी हैं दीपक सिंह, सुमन सिंह और विक्की सिंह जबकि प्रबंधक दीपक मिश्रा हैं.

Advertisement

मालूम हो कि भोजपुरी में एल्बम  क्‍वीन बन चुकी चांदनी के गानों का इंतजार भोजपुरी दर्शक और श्रोता बेसब्री से करते हैं. सुपरस्टार पवन सिंह के साथ जय जय जगतपति नामक धार्मिक एलबम रिलीज होते ही वायरल हो गया था. खेसारीलाल यादव के साथ ‘पलंग करे चोए चोए से’ से अपनी सिने करियर की शुरुआत करने वाली चांदनी सिंह, पवन सिंह के साथ दोबारा काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. चांदनी कहती हैं कि ''भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ काम करना काफी मजेदार होता है.''

चांदनी सिंह पिछले दिनों यू-ट्यूब पर सनसनी बनकर उभरी हैं और इन दिनों सभी सितारों के साथ काम भी कर रहीं हैं. जल्‍द ही उनकी एक फिल्म ‘बद्रीनाथ’ भी रिलीज होने वाली है. इसके अलावा निर्देशक अरविन्द चौबे की फिल्म ‘मैं नागिन तू सपेरा’ में वह अरविन्द अकेला कल्लू के साथ भी नजर आने वाली हैं, तो खेसारीलाल यादव  की फिल्म ‘मेरी जंग’ में चांदनी डांस आईटम का तड़का लगाने वाली हैं. इस फिल्‍म का निर्माण मनोज कुमार चौधरी और निर्देशन राजू ने किया है.

Advertisement
Advertisement