सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने मुंबई पुलिस पर सवाल उठाते हुए पक्षपात का आरोप लगाया है. पायल का कहना कि मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर उन्हें ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने मुंबई पुलिस की शिकायत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को मेल करके दी है.
पायल ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस के ब्लॉक किए जाने का स्क्रीन शॉट लगाते हुए लिखा, "मुंबई पुलिस ने मुझे क्यों ब्लॉक किया... मुंबई पुलिस के इस पक्षपात के बाद तो मुझे हिंदुस्तान में रहने में डर लग रहा है."
I have emailed @fadnavis_amruta ma’am & @Dev_Fadnavis 🙏 @MumbaiPolice regarding your biased attitude towards me. #PayalRohatgi pic.twitter.com/krniLoNmzd
— PAYAL ROHATGI & Team -BHAKTS of BHAGWAN RAM (@Payal_Rohatgi) July 11, 2019
Dear @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice ji for all forces every citizen should be same as I was part of @DelhiPolice earlier, our duty is people’s service to solve their problems not block their accounts etc, May be it happened by mistake, plz resolve this matter. @HMOIndia 🙏🇮🇳 https://t.co/5DWmQrlinw
— SANGRAM U SINGH (@Sangram_Sanjeet) July 11, 2019
पायल ने इस बात की जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ईमेल करके दी है. पायल ने सोशल मीडिया पर मेल का स्क्रीन शॉट शेयर किया है. इस मेल में लिखा है, हेलो अमित शाह सर, उम्मीद करती हूं सब अच्छा होगा. सर, आपको परेशान करने के लिए माफी चाहती हूं. लेकिन आज सुबह मुझे मेरे ऑफिस से पता चला कि मुंबई पुलिस ने मेरा वैरिफाइड अकाउंट ब्लॉक कर रखा है. एक प्रोफेशनल होने के नाते ऐसा नहीं कर सकते हैं. ये बहुत शॉकिंग है कि किसी टैक्स पेयर नागरिक के साथ ऐसा हुआ.
पायल ने लिखा, एजाज खान नाम के एक्टर ने मेरे खिलाफ एक वीडियो में गलत बातें कहीं. इन सभी चीजों को मैंने इग्नोर किया. लेकिन अब मैं उम्मीद करती हूं कि आप इस पर ध्यान देंगे. पायल ने इस मेल के साथ वो लिंक भी भेजे जिसमें उनके बारे में अपशब्द कहे गए थे. बता दें कि पायल रोहतगी सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव हैं. पिछले दिनों से पायल विवादित बयानों की वजह से खबरों में बनी हुई हैं.