बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने उन्नाव रेप केस पर सवाल उठाए हैं. पायल ने आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर का बचाव किया है. पायल का आरोप है कि कुलदीप सेंगर भाजपा विधायक हैं, इस वजह से उन्हें जान बूझकर फंसाया जा रहा है.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में पायल ने पूरे मामले पर अपनी राय जाहिर की है. हालांकि इस वीडियो की वजह से पायल को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है.
पायल ने क्या कहा?
वीडियो में पायल ने कहा है, "ये घटनाक्रम जिस तरह से हुआ है उससे ऐसा लगता है कि किसी बॉलीवुड फिल्म की कहानी हो. जेल में रहते हुए बलात्कार का कोई आरोपी पीड़िता और उसके परिवार पर हमला कराने की कोशिश क्यों करेगा? यदि कोई भी ऐसा करता है तो इससे पहले अपने लिए फांसी का रास्ता खुद ही कंफर्म कर लेगा."
पायल ने कहा, "आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के साथ लड़की का जमीन को लेकर कोई मामला चल रहा था." एक्ट्रेस ने ये भी आरोप लगाया कि इससे पहले राजस्थान में एक लड़की ने रेप मामले में न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह कर लिया था. मगर मीडिया ने इस मामले को हाइलाइट नहीं किया और अब क्योंकि इस मामले में बीजेपी के विधायक का नाम हैं, इसलिए इसे खूब तूल दिया जा रहा है.Is #UnnaoCase case conspiracy ? - Payal Rohatgi https://t.co/ujORtpbU11 via @YouTube #PayalRohatgi #TuesdayThoughts
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) July 30, 2019
पायल ने कहा, "लड़की की हालत काफी गंभीर है और इसके लिए उन्हें पूरी सहानुभूति है, लेकिन वास्तविक दोषी कोई और है जो साफ बच रहा है. बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को जबरन फंसाया जा रहा है."Flop cheat actor.. not gonna get work anywhere.. and this flop has no future in politics.. no one is gonna give him ticket, nor gonna vote for this shameless cheap person. go waste your time and money.
— jhooti politics (@FekuAurPappu) July 30, 2019
पायल रोहतगी को उनके उन्नाव रेप मामले में इस वीडियो की वजह से खूब ट्रोल किया जा रहा है. किसी ने उन्हें थर्ड ग्रेड बॉलीवुड एक्ट्रेस कहा तो किसी ने उन्हें नॉनसेंस हिंदू मुस्लिम किस्म की बातों को बंद करने की सलाह दी.
u r not only a flop actress but flop human being too..
— sanket (@sankymetta) July 30, 2019
एक यूजर ने तो यहां तक लिखा, "पता है बेरोजगार हो और ऐसी बेमतलब की बातों का खा रही हो. लेकिन महिला होकर किसी महिला के दर्द को भी ना समझ सको तो फिर क्या कहूं." कई यूजर्स ने पायल को फ्लॉप एक्ट्रेस करार देते हुए कहा कि वह एक अच्छी एक्ट्रेस तो दूर एक अच्छी कलाकार भी नहीं हैं.
एक यूजर ने पायल रोहतगी को व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी की फर्स्ट सेमेस्टर की स्टूडेंट करार दिया.