scorecardresearch
 

CAA के विरोधियों पर पायल रोहतगी ने उठाए सवाल, प्रदर्शनकारियों को दो टूक

नागरिकता संशोधन कानून पर देश में कई जगहों पर विरोध और हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. अब पायल रोहतगी ने CAA और छात्रों के प्रदर्शन पर रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
पायल रोहतगी
पायल रोहतगी

Advertisement

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर देश में कई जगहों पर विरोध और हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इस कानून के खिलाफ कई यूनिवर्सिटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में पिछले दिनों पुलिस और छात्रों के बीच हुई हिंसा पर काफी बवाल हुआ. अब पायल रोहतगी ने CAA और छात्रों के प्रदर्शन पर रिएक्ट किया है.

पायल रोहतगी ने कहा- स्टूडेंट्स शांति से विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं. शांति से विरोध प्रदर्शन करना संवैधानिक अधिकार है. लेकिन अब प्रोटेस्ट शांति से नहीं हो रहे हैं, लोग पब्लिक प्रॉपर्टी को जला रहे हैं. कहीं से भी प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स नहीं दिख रहे हैं. वे लोग रोहिंग्या, प्रवासी हो सकते हैं. किसी ने भी प्रोटेस्टर्स की आईडी नहीं देखी है. क्योंकि खबरों में दिखाया जा रहा है कि वो छात्र है तो क्या मैं यकीन कर लूंगी कि वो छात्र हैं. जो गुंडों की तरह बिहेव कर रहे हैं. पब्लिक प्रॉपर्टी तोड़ना प्रोटेस्ट करना नहीं है.

Advertisement

नागरिकता कानून पर क्या बोलीं पायल रोहतगी?

''CAA को पूरी बहस के साथ लोकसभा और राज्यसभा में लोकतांत्रिक तरीके से पास किया गया है. जो लोग कानून का विरोध कर रहे हैं उनकी संख्या कम है, वो कोई भी हो सकते हैं, रोहिंग्या और लिबरल गैंग वाले या अवैध प्रवासी. आप नहीं जानते.''

क्या राजनीति में आएंगी पायल रोहतगी?

पायल ने कहा- अभी तक मैं किसी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं हूं. जहां तक राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बनने की बात है तो मुझे नहीं पता. मुझे अपने देश के बारे में बात करना पसंद है. मैं अपने देश के लिए बेस्ट चाहती हूं. मुझे हिंदू होने पर शर्म नहीं है. मैं एक प्राउड हिंदू हूं. मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं. मेरी यही सोच है. अगर इस सोच के चलते किसी राजनीतिक पार्टी से मैं जुड़ती हूं या मेरी पॉलिटिकल जर्नी होती है, तो ये शानदार होगा, अगर नहीं होती तो भी मैं खुश हूं.

Advertisement
Advertisement