एक्ट्रेस पायल रोहतगी को नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक कमेंट करने के बाद राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं. लेकिन उन्हें 1 रात जेल में पांच क्रिमिनल्स के साथ बितानी पड़ी. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें नेहरू फैमिली के खिलाफ विवादित बयान देने का पछतावा है? तो जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया?
पब्लिक डोमेन से ली जानकारी- पायल
पायल ने कहा कि उनके वीडियो को ट्विस्ट किया गया था. जिसकी वजह से वे शॉक्ड हैं. बकौल पायल- मैंने अपने वीडियो में ये साफ बताया था कि मैंने सारी जानकारी पब्लिक डोमेन से ली है. मैंने बताया था कि ये इंफोर्मेशन पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू के सेक्रेटरी की किताबी से ली गई है. जो भी जानकारी मैंने दी वो मेरी सोच नहीं थी, बल्कि थर्ड पार्टी की थी. वीडियो में किसी भी महिला के बारे में गलत बात नहीं की गई थी.
पायल ने साफ तौर पर कहा कि अगर गांधी परिवार को बुरा लगा है तो उन्हें उस सोर्स को टारगेट करना चाहिए, जिसने पब्लिक डोमेन पर सारी जानाकारी डाली है. जहां तक बात मुझे पछतावा होने की है तो जब मुझे पता चला कि मेरे वीडियो की वजह से FIR दर्ज हुई है तभी मैंने माफी मांग ली थी. जब पुलिस ने मुझे समन किया तभी मैंने माफीनामा इश्यू किया था. मैंने पुलिस के साथ कॉपरेट किया. पायल ने कहा कि जो लोग भारत के टुकड़े होंगे... का नारा लगाते हैं उन्हें अरेस्ट होना चाहिए.
नागरिकता कानून पर पायल रोहतगी ने क्या कहा?
पायल रोहतगी ने कहा- CAA को पूरी बहस के साथ लोकसभा और राज्यसभा में लोकतांत्रिक तरीके से पास किया गया है. अगर बिल दोनों सभाओं में पास हो गया है. जो लोग कानून का विरोध कर रहे हैं उनकी संख्या कम है, वो कोई भी हो सकते हैं, रोहिंग्या और लिबरल गैंग वाले या अवैध प्रवासी. आप नहीं जानते.