पुलवामा आतंकी हमले और पाकिस्तान के बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स की कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. भारतीय वायुसेना का एक बहादुर पायलट विंग कमांडर अभिनंदन मिशन के दौरान पाकिस्तान के चंगुल में फंस गए हैं. भारत से घबराया पाकिस्तान उन्हें वापस लौटा रहा है.
विंग कमांडर को लौटाने के फैसले के लिए देश के तमाम पत्रकार और फेमिनिस्ट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ़ कर रहे हैं. एक्ट्रेस पायल रोहतगी को इमरान की तारीफ़ करना पसंद नहीं आया है. पायल ने तारीफ़ करने वाले पत्रकारों को पाकिस्तान प्रेमी और फेमिनिस्ट को फर्जी करार दिया. पायल ने एक ट्वीट में कहा, "मैं पीओके, हाफिज सईद, मसूर अजहर की मांग करती हूं. मैं कश्मीर मुद्दे को पूरी तरह हल करने की मांग करती हूं. मैं आतंकवाद को ख़त्म करने की दिशा में कार्रवाई करने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री को शुक्रिया देती हूं."
पायल ने एक और ट्वीट में सोनम कपूर को नकली हिंदू बताया है. पायल रोहतगी एंड टीम की और से किए गए ट्वीट में लिखा है, "मैं अपने प्रधानमंत्री पर विश्वास करती हूं. जो इंसान भागवतगीता के launch के दिन #BalakotAirStrike करवा सकता है, जिहादी पाकिस्तानी पे, जो JEM जैसी आतंकवादी को शरण देते है वो इंसान धर्म के मार्ग पे है. Sonam Kapoor जैसे नक़ली हिंदू को क्या पता वो तो लहोरि product हैं #Modi4NewIndia."
मैं अपने प्रधानमंत्री पर विश्वास करती हु।जो इंसान भागवतगीता के launch के दिन #BalakotAirStrike करवा सकता है, जिहादी पाकिस्तानी पे, जो JEM जैसी आतंकवादी को शरण देते है वो इंसान धर्म के मार्ग पे है।Sonam Kapoor जैसे नक़ली हिन्दु को क्या पता वो तो लहोरि product हैं 🙏 #Modi4NewIndia pic.twitter.com/4AQ3FKktBd
— PAYAL ROHATGI & Team (@Payal_Rohatgi) March 1, 2019
पायल ने सोनम कपूर के साथ स्वरा भास्कर पर भी निशाना साधा और कहा, "एक कट्टर हिंदू ने कभी भगवान राम के नाम पर बम नहीं फेंका, न ही अल्पसंख्यकों का संहार किया. न ही बच्छों के बलात्कारियों का समर्थन किया. वर्ना भारत से अल्पसंख्यक सिमटकर रह जाते. सोनम कपूर जो कि स्वरा आंटी की बेस्ट फ्रेंड हैं, इसे बायकॉट किया जाए."
पायल का ये कमेंट सोनम कपूर की उस पोस्ट पर आया, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर एंटी हिंदू बताया जा रहा है. सोनम ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था- ''पाकिस्तान में कुछ कट्टर मुसलमान हैं तो भारत में भी कुछ कट्टर हिंदू हैं जो नफरत की भाषा बोलते हैं, और दोनों में दूसरे पक्ष के लिए सहानुभूति की कमी है. दोनों ही युद्ध चाहते हैं और उन्हें इसके परिणाम के बारे में कोई चिंता नहीं है. हर जगह आम इंसान है जो अमन के माहौल में सुकून से रहना चाहता है. अपनी नौकरी करना चाहता है और बच्चों का अच्छे से पालन पोषण करना चाहता है.''
An #Hindu fundamentalist has never thrown bomb in d name of Lord Ram, lynched minorities or supported a child rapist else minorities wouldn’t be flourishing in India. Sonam Kapoor, BFF of Swara aunty, boycott her films. Make her a bigger flop than she is. Headless liberal trolls
— PAYAL ROHATGI & Team (@Payal_Rohatgi) February 28, 2019
Indian liberals, #PakPremiPatrakaar, fake feminists thank Pak PM 4 his peace initiative of returning #Abhinanadan. I demand the POK, Hafiz Saeed, Masoor Azhar. I demand Kashmir issue to be completely resolved. I thank my Indian Prime Minister for taking action to end terrorism 🙏 pic.twitter.com/kbzX0m0WKM
— PAYAL ROHATGI & Team (@Payal_Rohatgi) March 1, 2019
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी की सुबह 3.30 बजे इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक की थी. IAF ने 12 मिराज विमानों के जरिए पाकिस्तान के बालाकोट में 1000 किलो के बम बरसाए. इससे पूरे पाकिस्तान में हडकंप मचा हुआ है. बॉलीवुड सेलेब्स इंडियन एयरफोर्स की इस जाबांजी के लिए सोशल मीडिया पर सराहना कर रहे हैं.