केरल के लोगों ने इस साल सदी की सबसे भयंकर बाढ़ त्रासदी का सामना किया. राज्य में चारों ओर तबाही के मंजर नजर आ रहे हैं. देशभर में साधारण लोगों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे तक केरल की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. राहत फंड में दान दे रहे हैं और लोगों की सलामती की दुआएं कर रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस-मॉडल पायल रोहतगी ने एक बेहूदा ट्वीट्स किए हैं.
पायल ने केरल में आई भयंकर बाढ़ को गौहत्या से जोड़ा है. इस ट्वीट की वजह से वो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के निशाने पर हैं. ऐसे ट्वीट के लिए उनकी आलोचना की जा रही है.
क्या लिखा पायल रोहतगी ने ?
दरअसल, एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा- ''केरल में गौहत्या को बैन नहीं किया गया था. प्यारे केरलवासियों और राजनेताओं, हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना सही नहीं है. अगर आप ये सब खुलेआम करते हो तो शायद आपको बुरा लगे. लेकिन भगवान ने आप पर आपदा बरसाई है. भगवान एक है. लेकिन आप किसी की धार्मिक भावनाओं को ऐसे आहत नहीं कर सकते.''
#cowslaughter is NOT banned in #kerala. Dear Kerala people and politicians of Kerala, not good to hurt the sentiments of #Hindus. If u openly do that, sorry to sound but God also openly does it.. God is one ☝️ but u can’t hurt religious faith like this🙏 pic.twitter.com/eqBwM7F15G
— PAAYAL ROHATGI & TEAM (@Payal_Rohatgi) August 27, 2018
एक्ट्रेस ने ऐसे कई सारे ट्वीट किए हैं. उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा- ''इंसान की सफलता और असफलता के आधार पर उसके विचारों को लिया जाता है. बेटा कर्म-कर्म होते हैं. ये किसी भी हिंदू या मुस्लिम को नहीं छोड़ेगा. लेकिन हां आप सभी ने खुलेआम कुछ भावनाओं को आहत किया है. सभी धर्मों का सम्मान करो.''
ALL views are taken into consideration based on the success/failure graph 🤨 of the humanbeing. Beta #karma is #karma. It won’t spare a #hindu or a #muslim. But YES u all hurt 😔 a certain sentiment openly then talk about belittling me 🙄 #Respect the #faith of ALL religions 🙏 pic.twitter.com/KWJY8m5mPs
— PAAYAL ROHATGI & TEAM (@Payal_Rohatgi) August 28, 2018
तीसरे ट्वीट में पायल लिखती हैं- ''जब बड़े बड़े एक्टर्स देश की एक लड़की के साथ हुई रेप की घटना को धर्म से जोड़कर पेश करते हैं तो सब सही है और नेशनल न्यूज बन जाती है. लेकिन जब मैं अपने धर्म (मेरी मान्यता) को केरल की बाढ़ से जोड़ती हूं तो लोग मुझे अनपढ़ बोलते हैं. साथ ही मेरे करियर ग्राफ पर निशाना साधते हैं.''
When A grade actors bring #religion in a #rape of a Indian girl it is OK and nationwide news 🤨 But if I (Ms PayalRohatgi) bring #religion (my beliefs) in the flood like situation of #kerala I am considered uneducated & called names due to my career graph. Slow claps🙀 #Hypocrisy pic.twitter.com/kwAkBMX751
— PAAYAL ROHATGI & TEAM (@Payal_Rohatgi) August 28, 2018
चौथे ट्वीट में पायल ने लिखा- ''मैंने कहा कि किसी के धर्म का अपमान नहीं करना चाहिए क्योंकि भगवान एक है. लेकिन अपने एजेंडे को सूट करने के लिए आपको मेरा कथन बदलना पड़ेगा. अगर मैं चेक के साथ फोटो पोस्ट नहीं करती तो इसका ये मतलब नहीं कि मैंने केरल बाढ़ के लिए दान नहीं दिया है.''
My religious faith is #communalrant. I said dont hurt the religious belief of ANY religion as GOD is 1. But u have to change my narrative to suit your agenda. God bless U and yes as I didnt pose for cheques didnt mean I didnt donate to the #keralafloods. https://t.co/63h8IbGxNM
— PAAYAL ROHATGI & TEAM (@Payal_Rohatgi) August 28, 2018
बता दें कि सोशल मीडिया पर केरल की बाढ़ को लेकर इस तरह के विवाद पहले भी सामने आ चुके हैं. सामान्य लोगों के साथ कई सेलिब्रिटीज ने भी ट्वीट और बयान देकर बाढ़ त्रासदी के लिए ऐसे कारण गिनाए हैं. कुछ ने कहा कि सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश को लेकर जो फैसला दिया गया यह उसी का नतीजा है. कुछ लोगों ने कहा- केरल में जिस तरह बीफ पार्टी की गई, प्रकृति ने उसी का बदला लिया है.I am a proud #Hindu. I am NOT ashamed to love my religion. I respect other religions but I am proud of my religious beliefs. I don’t belong to any particular industry. I belong to MYSELF & my abilities to better as an Actor/Performer. I am NO sheep. I am Humanbeing with a brain. pic.twitter.com/rAKSOVf0QC
— PAAYAL ROHATGI & TEAM (@Payal_Rohatgi) April 19, 2018