एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने ट्वीट कर कठुआ रेप केस मामले में बॉलवुड सेलेब्स द्वारा चलाए गए पोस्टर कैपेंन का विरोध किया है. उन्होंने लिखा- यदि मैं उस एयरलाइन का धर्म नोटिस करूं, जिसने मुझे और मेरे परिवार को फ्लाइट से उतार दिया था तो मैं पागल कहलाऊंगी, लेकिन जब एक्टर्स हाथ में पोस्टर लेकर धर्म को रेखांकित करते हैं और बलात्कारियों के बारे में बात न कर के बलात्कार की जगह बताते हैं तो वो सब ठीक है. मैं कन्फ्यूज्ड हूं.
If I notice #Religion of the airline officials who offloaded me when travelling with my mom & family, I am called #MAD but when Actors hold #placards pointing at #Religion by talking about location of rape instead of the rapists intention they are ALL Sane. 🤔 I am confused 😂 pic.twitter.com/Ysm0ah0gl0
— PAAYAL ROHATGI & TEAM (@Payal_Rohatgi) April 21, 2018
आपको बता दें कि कठुआ में 8 साल की बच्ची के रेप और मर्डर के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने हाथ में पोस्टर लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस पोस्टर पर लिखा था- मैं हिंदुस्तान हूं. मैं शर्मिंदा हूं.
बच्चियों के साथ अपराध की घटनाओं पर हेमा- पहले भी होते थे हादसे, अब पब्लिसिटी
कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक और पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है और वो अपने धर्म से प्यार करने के कारण शर्मिंदा नहीं हैं.
आलिया ने छोड़ दिया था कठुआ गैंगरेप से जुड़ी खबरों को पढ़ना, ये थी वजह
उन्होंने लिखा- मुझे हिंदू होने पर गर्व है और मैं अपने धर्म से प्यार करने के कारण शर्मिंदा नहीं हूं. मैं दूसरे धर्मों का भी सम्मान करती हूं, लेकिन मुझे मेरे धार्मिक मान्यताओं पर गर्व है. मैं किसी इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती. मैं खुद से ताल्लुक रखती हूं. मैं भेड़ नहीं हूं. मैं इंसान हूं, जिसके पास दिमाग है.
I am a proud #Hindu. I am NOT ashamed to love my religion. I respect other religions but I am proud of my religious beliefs. I don’t belong to any particular industry. I belong to MYSELF & my abilities to better as an Actor/Performer. I am NO sheep. I am Humanbeing with a brain. pic.twitter.com/rAKSOVf0QC
— PAAYAL ROHATGI & TEAM (@Payal_Rohatgi) April 19, 2018
उनके इस पोस्ट की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. कई लोग उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर कह रहे हैं कि उन्हें पायल पर गर्व है.
एक यूजर का कहना है कि तथाकथित हिन्दू अभिनेत्रियों ने तो अपनी औकात बताकर हिन्दू धर्म को बदनाम करने का कॉन्ट्रैक्ट ले लिया है, उन्हें शादीशुदा मुस्लिम से शादी करना गर्व और हिन्दू होना शर्म महसूस करवाता है. प्राउड ऑफ यू.
दूसरे यूजर ने लिखा- आप उनलोगों के लिए प्रेरणा है जिन्हें अपने धर्म पर शर्मिंदगी होती है.