फूड डिलीवरी सर्विस कंपनी जोमैटो इस वक्त सुर्खियों में हैं. दरअसल, जोमैटो के एक ग्राहक ने डिलीवरी बॉय से महज इसलिए खाना नहीं लिया क्योंकि वह मुसलमान था. जोमैटो ने ग्राहक के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और ट्वीट में कहा कि खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद एक धर्म है.
जोमैटो के इस जवाब पर कई लोगों ने इस वेबसाइट की प्रशंसा की. ऋचा चड्ढा और पी. चिदंबरम जैसी हस्तियों ने भी जोमैटो के कदम की तारीफ की थी. हालांकि जोमैटो के ट्वीट के बाद कई लोग नाराज भी हैं और सोशल मीडिया पर जोमैटो को अनइंस्टाल करने की मुहिम चला रहे हैं.
अब इस मामले में एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने एक ट्वीट किया है. पायल ने जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय का पुराना वीडियो शेयर किया है. वीडियो में डिलीवरी बॉय ऑर्डर से खाना खाते नजर आ रहा है.
इस वीडियो के साथ पायल ने लिखा, "सेक्युलर हिंदू धोबी के कु... ना घर का ना घाट का. ग्राहक जूठा खाना खाने को तैयार है क्योंकि ये खाना एक सेक्युलर आउटलेट से है."
गौरतलब है कि जोमैटो से अमित शुक्ला नाम के एक कस्टमर ने खाना मंगवाया था. खाना डिलीवरी के पते पर पहुंचने के बाद उसे अमित ने वापस कर दिया और ट्वीट में लिखा, "जोमेटो हमें उन व्यक्तियों से खाना लेने के लिए कहता है जिनसे हम नहीं लेना चाहते. इसके अलावा वह हमारे पैसे भी वापस नहीं करता है. इसलिए मैं इस एप को अपने फोन से रिमूव कर रहा हूं और इस मुद्दे पर अपने वकील से भी बातचीत करूंगा."Secular Hindu - Is like Dhobi ka Ku.... Na Ghar Ka Na Ghat Ka 🤣🤣🤣 He is desperate to eat #Jhoota khana as it is from #Secular outlet 🤪 #ZomatoUninstalled #PayalRohatgi pic.twitter.com/xqDEmGwL92
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) August 1, 2019
जोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा था- हम भारत के विचारों और हमारे ग्राहकों-पार्टनरों की विविधता पर गर्व करते हैं. हमारे इन मूल्यों की वजह से अगर बिजनेस को किसी तरह का नुकसान होता है तो हमें इसके लिए दुख नहीं होगा.