scorecardresearch
 

नेहरू टिप्पणी विवाद: जमानत पर रिहा पायल बोलीं, सोशल मीडिया पर बोलना नहीं होगा बंद

पायल ने बताया कि जेल में उनके साथ रह रही महिला कैदियों ने उनका पूरा सहयोग किया है और इसीलिए वह महिला कैदियों के लिए बैरक में LED लगाने की मांग करेंगी.

Advertisement
X
पायल रोहतगी
पायल रोहतगी

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोती लाल नेहरू के विवादित वीडियो मामले में अरेस्ट हुईं एक्ट्रेस पायल रोहतगी हाल ही में जमानत पर बाहर आ गई हैं. रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं पायल ने एक बयान में कहा कि राजस्थान में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है क्योंकि वहां पर कांग्रेस की सरकार है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह सोशल मीडिया पर अपने विचार रखना बंद नहीं करेंगी.

पायल ने बताया कि जेल में उनके साथ रह रही महिला कैदियों ने उनका पूरा सहयोग किया है और इसीलिए वह महिला कैदियों के लिए बैरक में LED लगाने की मांग करेंगी. मालूम हो कि पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने जवाहर लाल नेहरू और उनके पिता के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद उन्हें बूंदी पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

View this post on Instagram

आज हम बात करते हैं कुछ ओर उदाहरण जिससे साबित होता है कि Swami Nityananda की को निशाना बनाया जा रहा है ग़लत तरीक़े से भारत की मीडिया द्वारा। २०१६ में Mysore High court ने एक लड़की जिसने Swami जी के ख़िलाफ़ rape का case दर्ज किया था उसको ग़लत ठहराया और उसे २.७४ क्रोर का जुर्माना भरना पड़ा मगर media ने इसके ऊपर कोई ख़बर नहीं telecast की। अब #SarahLandry करके एक विदेशी महिला Republic न्यूज़ TV पर स्वामी जी के ख़िलाफ़ बयान दे रही है। Republic TV जो सरकार का समर्थन करने वाला channel है वो भी यह सोच को promote कर रहा है । यह Sarah के बहुत videos है २०१७ से feb २०१९ तक जहाँ वो स्वामि जी के बारे में अच्छा बोल रही है और अब उसने अपना बयान बदल लिया 🧐 दिखाता है उसका दोगलापण । यह सब देख कर हमें लग रहा है की Asaram Babu जी के ऊपर भी शायद ग़लत case डाला हो सकता है क्यूँकि जिस लड़की ने आरोप लगाया उसकी दोस्त ने media में कहा कि लड़की ने उसे कहा था की इस पर pressure था यह बयान देने के लिए। साथ ही POSCO act नहीं लग सकता था क्यूँकि लड़की बालिक थी papers के अनुसार। परंतु Asaram Babu जी को सज़ा मिली हुई है इस गुनाह के तहेत और भारतीय media ने भी बहुत झूट बोला है यह case में शायद। #payalrohatgi

Advertisement

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

पायल रोहतगी के खिलाफ समाजसेवी और यूथ कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी. पायल की गिरफ्तारी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई थी क्योंकि उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के बारे में खुद ही ट्वीट करके सभी को बता दिया था.

View this post on Instagram

हमने सुना कि जो ३ minor हैं Hyderabad rape case मैं उनके असली नाम नहीं जारी किए गए Telangana police द्वारा क्यूँकि यह क़ानून के अनुसार allowed नहीं है। परंतु उन्होंने जो नाम जारी किये वो काल्पनिक नाम हिंदू है जो बहुत गलत है क्यूँकि वो सब एक ही समुदाय के हैं #YatiNarsimhaSaraswati के video के अनुसार। यह अगर सच है तो Telangana police जान बूचकर communal angle खुद दे रही है हिंदू नाम लाकर धर्म निरपेक्षा के आधार पर। DCP Prakash Reddy का मैंने बयान सुना की कैसे यह दुर्घटना communal नहीं है जो झूट है। साथ मैं भारत सरकार से दरखास्त है कि POSCO act द्वारा child बलात्कारी को फाँसी मिले यह क़ानून को implement भी करना चाहिए।और बलात्कारी को ६ महीने के अंदर मौत की सज़ा मिलनी चाहिए। साथ में भारत के अंदर जो bollywood वाले porn actors को काम देते हैं अपना picture और धंधा चलाने के चक्कर मैं वो भी यह बलात्कार के विचारधारा मैं आरोपी हैं। चाहे वो कोई भी क्यूँ ना हो। Hyderabad की बेटी के बलात्कार के video को porn websites पर search किया जा रहा था भारतीय लोगों द्वारा। कैसी गंदी सोच है यह लोगों की 🙏 @ashimasharma_official

Advertisement

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

पायल ने ट्वीट किया था कि मुझे मोती लाल नेहरू पर बनाए गए एक वीडियो के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में दी गई जानकारी मैंने गूगल से निकाली थी. क्या अभिव्यक्ति की आजादी एक मजाक है?

Advertisement
Advertisement