scorecardresearch
 

पहलाज ने स्मृति को बताया डैश‍िंग, कहा-बर्खास्तगी की खबर मीडिया से मिली

सेंसर बोर्ड से बर्खास्त किए जाने के एक दिन बाद पहलाज निहलानी ने दी प्रतिक्रिया कहा, स्मृति ईरानी का फैसला सही

Advertisement
X
Smriti irani and Pehlaj Nihlani
Smriti irani and Pehlaj Nihlani

Advertisement

पहलाज निहलानी की बर्खास्तगी और उनकी जगह प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड की कमान दिए जाने से इस समय बॉलीवुड में चर्चा का बाजार गर्म है. मगर इसी बीच पहलाज निहलानी ने इस बदलाव पर अपनी प्रतिक्रिया देकर इन चर्चाओं को और धार दे दी है.

aajtak.in से हुई खास बातचीत में पहलाज निहलानी ने  कहा, 'मैं सरकार से सहमत हूं. जो उनका फैसला है वो ठीक लिया होगा. मैं इंडस्ट्री के लिए ठीक काम नही कर रहा था. हालांकि पहलाज की मानें, तो उन्हें इस बदलाव के बाबत कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा, 'मेरी नियुक्ति की खबर भी मीडिया से मिली और जाने की खबर भी मीडिया से मिली. मुझे कोई ऑफिशियल जानकारी नही दी गई.'

इस बातचीत के दौरान बीते दिनों फिल्ममेकर्स की तरफ से हुए चौतरफा वार पर पहलाज ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा, 'मैंने एक्ट के तहत फैसले लिए. पैनल मेंबर्स ने भी उसी के मुताबिक काम किया. लोगो को लगा कि मैं सरकार और नियमों के विरुद्ध काम कर रहा हूं.इन आरोपों को खारिज करने के साथ-साथ उन्होंने अपने खाते में सेंसर बोर्ड की प्रगति के लिए किए गए काम भी दर्ज किए.  उन्होंने कहा, 'मैं गर्व से कह सकता हूं कि मेरे कार्यकाल के दौरान सेंसर बोर्ड के काम  में पारदर्शिता आई और cbfc डिजिटल हुआ'. पहलाज यहीं नहीं रुके.  स्मृति ईरानी के इस नये फैसले से ज्यादा उन्होंने मंत्री की ही तारीफ में कुछ शब्द कहना ज्यादा बेहतर समझा. उन्होंने कहा, 'स्मृति ईरानी डैशिंग और पावरफुल है मैं उनके काम की प्रशंसा करता हूं.'

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement