करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज हो चुकी है. फिल्म को अच्छी ओपनिंग भी मिल रही है. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक, 'ऐ दिल है मुश्किल' ने पहले दिन 13.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यही नहीं फिल्म में ऐश्वर्या का बोल्ड अवतार भी खूब चर्चा में है. लेकिन अपनी बहू के इस बोल्ड अवतार के बारे में जया बच्चन का क्या कहना है? क्या ये आप जानते हैं.
दरअसल जया बच्चन ने इस फिल्म में ऐश्वर्या के इंटीमेट सीन्स पर साफतौर से तो कोई बयान जारी नहीं किया है लेकिन 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान उनका एक बयान ऐश्वर्या के बोल्ड अवतार पर टिप्पणी करने से जोड़ा जा रहा है. इस फेस्टिवल के दौरान जया बच्चन ने कहा कि एक समय था जब इंडियन फिल्ममेकर फिल्मों में आर्ट का नमूना पेश करते थे. लेकिन आजकल प्यार को नुमाइश की तरह पेश किया जाना स्मार्ट वर्क कहलाता है. शर्म नाम की तो चीज ही नहीं है. फिल्मों के जरिए बिजनेस करना, पहले वीकेंड पर 100 करोड़ रुपये कमाना ही सिर्फ एक मकसद नजर आता है.
खैर अब जया का इशारा चाहे सीधे तौर पर अपनी बहू के इंटीमेट सीन्स को लेकर ना हो, लेकिन यह तो उन्होंने बता ही दिया कि फिल्मों में इंटीमेट सीन्स के वह सख्त खिलाफ हैं.