scorecardresearch
 

कहां है बर्थडे गर्ल मिनाक्षी शिषाद्री?, जानें उनके साथ हुई खास बातचीत में

बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि मात्र 17 साल की उम्र में मिस इंडिया बनीं थी बॉलीवुड की हिरोइन मीनाक्षी शेषाद्री. वह अपने समय की टॉप एक्ट्रेस में शुमार रहीं. मीनाक्षी ने 'घायल', 'घातक' और 'दामिनी' जैसी हिट फिल्में दीं लेकिन मीनाक्षी ने अचानक ही फिल्मों से दूरी बना ली थी.

Advertisement
X
मीनाक्षी शेषाद्री (फाइल फोटो)
मीनाक्षी शेषाद्री (फाइल फोटो)

बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि मात्र 17 साल की उम्र में मिस इंडिया बनीं थी बॉलीवुड की हिरोइन मीनाक्षी शेषाद्री. वह अपने समय की टॉप एक्ट्रेस में शुमार रहीं. मीनाक्षी ने 'घायल', 'घातक' और 'दामिनी' जैसी हिट फिल्में दीं लेकिन मीनाक्षी ने अचानक ही फिल्मों से दूरी बना ली थी. वह कई सालों बाद एक अवॉर्ड फंक्शन में आईं और मीडिया के सामने उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई खुलासे किए. आइए जानते हैं.

Advertisement

आप कई सालों बाद हमसे रुबरु हो रही हैं, कहां थी आप और कैसी हैं और आपकी हिंदी कैसी है?
मैं अच्छी हूं, आजकल यूएसए में रहती हूं. दरअसल मैं दिल्ली की हूं. मेरी हिंदी ठीक ही है और हिंदी अखबार पढ़कर और भी अच्छी हिंदी बोलने की कोशिश करती हूं.

आप फिल्मों से दूर क्यों हो गई हैं? फिल्मों में वापसी की कोई भी योजना है?
फिल्मों में इतने साल इसलिए काम नहीं किया क्योंकि मैंने अपने दोनों बच्चों को और फैमिली को ज्यादा प्राथमिकता दी है. अभी भी मेरे बच्चे स्कूल में हैं और मैं सोचती हूं कि जब मेरी बेटी ग्रेजुएट हो जायेगी तो शायद मैं उस वक्त कुछ करने का सोचूंगी.

खबरें थी कि‍ आप 'घायल वन्स अगेन ' में दिखने वाली हैं?
अब तक जो भी बातें या खबरें चल रही थी वो सिर्फ खबरें हैं, हां ऐसी बातें जरूर चल रही थी की मैं 'घायल 2' में दिखूंगी लेकिन यह अभी तक हो नहीं सका है.

Advertisement

आपको डांस का बहुत शौक है?
जी, इन दिनों भी मेरा डांस के प्रति रुझान ज्यादा है, आप सबको पता है कि मैं कई सालों से स्टेज पर परफॉर्म करती आई हूं और मैं आज भी स्टेज पर डांस करना चाहती हूं.

क्या आप कभी डांस रियलिटी शो की जज बनेंगी?
मैं इंडिया आ चुकी हूं लेकिन मुझे कुछ भी करना होगा तो घरवालों का सुझाव लेना बहुत जरूरी है. अगर वो परमिशन देंगे तो जरूर सोचूंगी.

इंडस्ट्री में पसंदीदा युवा एक्ट्रेस कौन-कौन हैं?
मुझे इंडस्ट्री में आलिया भट्ट और कंगना रनोट काफी प्रॉमिसिंग लगती हैं.

क्या आपको लगता है कि अखबार में आपके बारे में अजीब सी बातें लिखी गई?
सच में मेरे बारे में बहुत कम बातें लिखी गई हैं. कुछ बातें सही थी जैसे मैं डांस कर रही थी और पढ़ाई कर रही थी लेकिन बाकी सारी मनगढंत बातें ही लिखी जाती थी.

क्या आप बॉलीवुड इंडस्ट्री को मिस करती थीं?
अगर मिस करती तो बॉलीवुड से दूर थोड़े ही रहती. मैं लाइफ में किसी चीज को मेरे ऊपर हावी नहीं होने देती, मेरा हर एक  चीज पर कंट्रोल होना चाहिए तभी मैं उसके साथ न्याय कर सकती हूं.  फिल्मों को मैंने मिस नहीं किया लेकिन क्रिएटिव माहौल को जरूर मिस किया, अच्छे दोस्तों, मुंबई की सड़कों पर घूमना, ये सब मिस किया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement