scorecardresearch
 

बाहुबली देखने के लिए लोगों ने ऐसे मांगी छुट्टी, देखें कुछ फनी LEAVE APPLICATIONS

'बाहुबली 2' का क्रेज लोगों में जबरदस्त है. ट्विटर पर कुछ पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोगों ने फिल्म देखने के लिए अपने बॉसेज और टीचर्स से छुट्टी मांगी है.

Advertisement
X
बाहुबली का पोस्टर
बाहुबली का पोस्टर

Advertisement

'बाहुबली: द कन्क्लूजन' को रिलीज होने में कुछ ही समय बचा है लेकिन फिल्म को लेकर लोगों को दीवानगी देखते ही बन रही है. फिल्म की टिकट के लिए लंबी लाइन में खड़ा होना हो या सोशल मीडिया पर एक्साइटिंग और फनी पोस्ट करना हो, बाहुबली फैंस सभी काम कर रहे हैं.

 

On this #RepublicDay, presenting to you Amarendra Baahubali and Devasena! #WKKB #Baahubali2

A post shared by Baahubali (@baahubalimovie) on

बस कुछ ही देर में दर्शकों को जवाब मिल जाएगा कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था.

लोग तरह-तरह के पोस्ट ट्विटर पर कर रहे हैं. फिलहाल लोगों ने कुछ फनी लीव एप्लिकेशन अपने बॉसेज और टीचर्स को लिखा है, जिससे उन्हें बाहुबली देखने के लिए छुट्टी मिल जाए.

फैंस के क्रेज को देखते हुए बाहुबली की टीम ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक ऑफिशियल लीव फॉर्म डिजाइन किया है. इस फॉर्म को baahubali.com/leave-form/ पर जाकर देखा जा सकता है. इस फॉर्म में आपको छुट्टी लेने की वजह भी बताना होगा.

बता दें कि बाहुबली 2 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया अहम रोल में हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement