scorecardresearch
 

जाह्नवी के 'झिंगाट' गाने का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, memes वायरल

झिंगाट का हिंदी वर्जन कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा. सोशल मीडिया पर झिंगाट के हिंदी वर्जन का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर
जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर

Advertisement

बुधवार को जाह्नवी की फिल्म 'धड़क' का दूसरा गाना झिंगाट रिलीज किया गया. मराठी फिल्म 'सैराट' का ये हिट नंबर हिंदी वर्जन में भी कंपोज किया गया है. इस पार्टी सॉन्ग को अब तक यूट्यूब पर 12,652,094 व्यूज मिले हैं. फैंस को जाह्नवी-ईशान का इशारों में रोमांस पसंद आ रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें झिंगाट का हिंदी वर्जन खासा पसंद नहीं आ रहा. उन्होंने सॉन्ग रिलीज होते ही इसकी तुलना ओरिजनल मराठी नंबर झिंगाट से करनी शुरू कर दी.

जाह्नवी-ईशान ने झिंगाट गाने पर दी लाइव परफार्मेंस, देखें PHOTOS

सोशल मीडिया पर झिंगाट के हिंदी वर्जन का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. बता दें कि इससे पहले जब फिल्म धड़क का ट्रेलर आया था उसे भी सैराट से कंपेयर किया गया था.

Advertisement

कैसा है सॉन्ग झिंगाट का हिंदी वर्जन

झिंगाट के हिंदी वर्जन को भी अजय-अतुल ने गाया और कंपोज किया है. इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. गाने में जाह्नवी-ईशान के डांसिंग स्किल्स देखने को मिल रहे हैं. डांसिग की बात करें तो ईशान-जाह्नवी पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. जाह्नवी छत पर अपने फ्रेंड्स संग डांस कर रही हैं तो ईशान ग्राउंड पर. दोनों का नैन-मटक्का चल रहा है. डांस के बहाने वे इशारों में एक-दूजे से बात कर रहे हैं.

झिंगाट के हिंदी वर्जन में मराठी धुन को शामिल किया गया है. इसके बोल इंग्लिश, हिंदी और राजस्थानी में हैं. वैसे एनर्जी और पागलपन की बात करें तो ये गाना मराठी वर्जन से कमजोर है. ईशान एनर्जेटिक दिख रहे हैं, लेकिन जाह्नवी इंप्रेस नहीं लगती. हालांकि वे बेहद खूबसूरत जरूर लग रही हैं. मराठी झिंगाट गाने की आर्ची के मुकाबले जाह्नवी की एनर्जी लो नजर आती है. 

आखिर क्या है 'झिंगाट' का मतलब, फिल्म 'धड़क' के डायरेक्टर ने बताया

झिंगाट के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी-ईशान का डांस

गाने के रिलीज के बाद इसे प्रमोट करने के लिए धर्मा प्रोडक्‍शन ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें जाह्नवी और ईशान फनी अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. पहली बार जाह्नवी किसी इवेंट में डांस करते नजर आई हैं. जाह्नवी और ईशान दोनों ही बेहतरीन डांसर है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement