एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पिछले काफी समय से तमाम मुद्दों पर हो रही अपनी ट्रोलिंग को लेकर सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखा है. उन्होंने ट्रोलर्स और अफवाह फैलाने वाले लोगों की कड़े शब्दों में निंदा की है और एक्ट्रेस की इस ट्विटर पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की है.
दरअसल हाल ही में एक BCCI सेलेक्टर ने दावा किया था कि इस साल इंग्लैंड विश्व कप के दौरान बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया के कप्तान कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा को चाय पिलाई थी. इस न्यूज के सामने आने के बाद ही अनुष्का शर्मा ने एक नोट के सहारे अपना नजरिया लोगों के सामने रखा है.
अनुष्का पर इससे पहले भी कई तरह के आरोप लगते रहे हैं फिर चाहे उन्हें विराट कोहली की खराब फॉर्म के लिए जिम्मेदार ठहराना हो या टीम सेलेक्शन को प्रभावित करने जैसे आरोप, लेकिन उन्होंने ज्यादातर मामलों में चुप्पी साधे रहना ही बेहतर समझा था. हालांकि इस बार अनुष्का ने इन सभी मुद्दों पर अपनी राय रखी है. अनुष्का शर्मा की इस स्ट्रॉन्ग प्रतिक्रिया पर कई लोगों ने भी रिएक्ट किया है.
कई लोगों ने अनुष्का के इस फैसले की तारीफ की वही कई लोग उनके इस नोट पर मीम शेयर कर उन्हें बधाई दे रहे थे.
— Niraj Singh (@SinghNiraz) October 31, 2019
More Power to you. Well said. I hope the media atleast now is little more responsible than making headlines for TRP. The last ball six was fantastic, Coffee it is and not Tea. 👏
— Prabhu (@Cricprabhu) October 31, 2019
After reading the first two lines pic.twitter.com/gCJtNcIOIB
— चाचा lame मौंक (@oldschoolmonk) October 31, 2019
Silence is not golden anymore...
— Gutta Jwala (@Guttajwala) October 31, 2019
कई सेलेब्स ने भी अनुष्का के इस ट्वीट पर रिएक्ट किया. बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गट्टा ने ट्वीट करते हुए कहा कि शांत रहना अब गोल्डन नहीं रह गया है.
अनुष्का ने दी थी चेतावनी
अनुष्का ने इस मामले में चेतावनी देते हुए कहा था, 'अगली बार अगर किसी को मेरा नाम इस्तेमाल करना है या बोर्ड या मेरे पति को बदनाम करना है तो आप कर सकते हैं, लेकिन इसे पूरे तथ्यों और सबूतों के आधार पर करें. मैं अपने जीवन का खुद नेतृत्व करती हूं, मैंने अपना करियर अत्यंत गरिमा के साथ बनाया है और मैं इसमें कोई समझौता नहीं कर सकती. शायद कुछ लोगों के लिए मेरी इन बातों पर विश्वास करना मुश्किल हो, क्योंकि मैं सेल्फ मेड और स्वतंत्र महिला हूं जो कि एक क्रिकेटर की पत्नी भी है.'