मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर अपने बोल्ड लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अब मानुषी अपने लुक के अलावा अपने खाने के स्वभाव को लेकर चर्चा में हैं. पेटा ने मानुषी को भारत का हॉटेस्ट वेजिटेरियन ऑफ 2019 के लिए चुना है.
मानुषी के अलावा भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को भी इस लिस्ट में शामिल किया है. फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, पेटा इंडिया ने कहा, 'मानुषी और सुनील ने अपने खाने से ये साबित कर दिया कि वेज खाना हेल्थ के लिए अच्छा होता है. पेटा इंडिया उन्हें एनिमल-फ्रेंडली होने के लिए सम्मानित करता है.'
बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं मानुषी छिल्लर
पिछले साल, अनुष्का शर्मा और कार्तिक आर्यन को पेटा ने इंडियाज हॉटेस्ट वेजिटेरियन घोषित किया था. पेटा इंडिया विजेताओं को कई कारणों से चुना है. इसमें वोट काउंट भी शामिल है.
मानुषी ने छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वो फिल्म पृथ्वीराज में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म की शूटिंग 18 नवंबर से शुरू हुई है. इस दिन मानुषी ने अपना पहला शॉट दिया.
फिल्म में मानुषी के अलावा अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी भी अहम रोल में होंगे. शूटिंग से पहले एक हवन भी रखा गया था. अपनी जिंदगी की दो सबसे अहम चीजें एक दिन होने से मानुषी काफी खुश हैं. स्पॉटबॉय से बातचीत में मानुषी ने कहा- 'ये बहुत सुंदर संयोग है, कि मैंने पृथ्वीराज के लिए अपना पहला शॉट उस ही दिन दिया जिस दिन में मिस वर्ल्ड 2017 बनी थी. नवंबर 18 मेरे लिए वाकई मोस्ट स्पेशल दिन है.'