सैफ अली खान और करीना कपूर को मंगलवार में शादी के मौके पर 'शाकाहारी मुर्गा' तोहफे में मिला. पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संस्था पीपुल फॉर द इथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) ने बॉलीवुड स्टार करीना कपूर और सैफ अली खान को यह तोहफा दिया.
शादी के बंधन में बंधे सैफ अली खान और करीना कपूर
दरअसल यह मुर्गे के आकार का शाकाहारी चॉकलेट है. चूंकि करीना शाकाहारी हैं, इसलिए ‘पेटा’ ने दिल्ली चोको क्राफ्ट द्वारा तैयार किए गए मुर्गे के आकार के पांच विशाल शाकाहारी चॉकलेट तोहफे में दिए हैं.
पेटा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूर्वा जोशिपूरा ने कहा, 'करीना कपूर शाकाहारी हैं और उन्होंने ‘एक मैं और एक तू’ फिल्म की शूटिंग के दौरान अंडा खाने से मना कर दिया था.' इसलिए हमने उनके लिए यह शाकाहारी तोहफा भेजा है.