scorecardresearch
 

शादी पर सैफिना की जोड़ी को मिला 'शाकाहारी मुर्गा'

सैफ अली खान और करीना कपूर को मंगलवार में शादी के मौके पर 'शाकाहारी मुर्गा'  तोहफे में मिला.

Advertisement
X
Saif ali khan, Kareena kapoor, Saif-kareena wedding, सैफ अली खान, करीना कपूर, शादी
Saif ali khan, Kareena kapoor, Saif-kareena wedding, सैफ अली खान, करीना कपूर, शादी

सैफ अली खान और करीना कपूर को मंगलवार में शादी के मौके पर 'शाकाहारी मुर्गा'  तोहफे में मिला. पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संस्था पीपुल फॉर द इथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) ने बॉलीवुड स्टार करीना कपूर और सैफ अली खान को यह तोहफा दिया.

Advertisement

शादी के बंधन में बंधे सैफ अली खान और करीना कपूर
दरअसल यह मुर्गे के आकार का शाकाहारी चॉकलेट है. चूंकि करीना शाकाहारी हैं, इसलिए ‘पेटा’ ने दिल्ली चोको क्राफ्ट द्वारा तैयार किए गए मुर्गे के आकार के पांच विशाल शाकाहारी चॉकलेट तोहफे में दिए हैं.

पेटा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूर्वा जोशिपूरा ने कहा, 'करीना कपूर शाकाहारी हैं और उन्होंने ‘एक मैं और एक तू’ फिल्म की शूटिंग के दौरान अंडा खाने से मना कर दिया था.' इसलिए हमने उनके लिए यह शाकाहारी तोहफा भेजा है.

Advertisement
Advertisement