scorecardresearch
 

अनुष्का की 'फिल्लौरी' पर किया था केस, उल्टा देना पड़ गया 5 लाख

अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिल्लौरी' पर गुजराती फिल्म 'मंगल फेरा' के मेकर्स ने स्क्रिप्ट कॉपी करने का आरोप लगाया था. लेकिन कोर्ट ने मेकर्स पर ही जुर्माना लगा दिया है.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ
अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ

Advertisement

गुजराती फिल्म 'मंगल फेरा' के मेकर्स गायत्री सिने प्रोडक्शन ने 'फिल्लौरी' के मेकर्स पर उनकी स्क्रिप्ट कॉपी करने का आरोप लगाया था. गायत्री सिने प्रोडक्शन ने शनिवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी. लेकिन कोर्ट ने समय बर्बाद करने के लिए गायत्री सिने प्रोडक्शन पर ही 5 लाख का जुर्माना लगा दिया.

मन्नत में चुपके से पहुंचीं अनुष्का, क्या डर गए शाहरुख

जस्टिस जी एस पटेल ने कहा, 'फिल्म रिलीज के बहुत करीब है, इसलिए इस पर रोक नहीं लगाई जा सकती.'

फिल्लौरी के लिए रैपर बनीं अनुष्का शर्मा

फिल्म 'मंगल फेरा' पहले गुजराती में बनी थी. उसके बाद इसे भोजपुरी और बंगाली में भी बनाया गया था. फिल्म की कहानी एक औरत पर आधारित थी, जो मांगलिक होती है. हिंदू धर्म में मांगलिक की शादी अगर ऐसे व्यक्ति से की जा रही है, जो मांगलिक नहीं है, तो उसे पहले पेड़ से शादी करनी पड़ती है.

Advertisement

'फिल्लौरी' का यह नया लव सॉन्ग सुन आपको भी याद आएगी 'साहिबा'

फिल्म में पेड़ पर एक शख्स का भूत रहता है. लड़की की शादी पेड़ से हो जाने के कारण वो शख्स उस औरत को अपनी पत्नी मानने लगता है. इसके बाद फिल्म में ड्रामा शुरू होता है.

'फिल्लौरी' में अनुष्का शर्मा, दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा, मेहरीन पीरजादा हैं. यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement