साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अगली फिल्म Petta का तेलुगू ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसके पहले तमिल ट्रेलर को 27 दिसंबर को रिलीज किया गया था. ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक दिन में ट्रेलर को लाखों व्यूज मिले हैं. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तृषा, बॉबी सिम्हा, विजय सेथुपथी, सिमरन बग्गा अहम रोल में नजर आएंगे.
ट्रेलर न्यू ईयर के मौके पर रजनीकांत फैंस के लिए स्पेशल ट्रीट है. फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी. पेट्टा रजनीकांत की 165वीं मूवी है. नवाजुद्दीन फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. ट्रेलर में हर जगह रजनी ही नजर आते हैं. दूसरे बड़े रोल में फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रोल के बारे में ज्यादा जानकारी ऑफिशियल नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक वो विलेन की भूमिका में हैं.
#Rajinified over and over again!https://t.co/r8taYExtpY#PettaTrailer #PettaJan10thParaak pic.twitter.com/3VOlRAQiq0
— Sun Pictures (@sunpictures) December 28, 2018
https://t.co/I4TPZyOh8l TOTALLY RAJINIFIED !!!!!!! 🙌🏻🙌🏻🙌🏻👏🏻👏🏻👏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻#OneAndOnly #CrazyAboutThalaivar #CrazyAboutMyFather ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) December 28, 2018
कार्तिक सुभाराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म को उत्तराखंड में शूट किया गया है. एक्ट्रेस सिमरन बग्गा के साथ रजनीकांत की रोमांटिक केमिस्ट्री भी दिखती है. एक बार मूवी लवर्स को फिर से रजनीकांत का गैंगस्टर अवतार देखने को मिलेगा. पेटा फैंस को 1980-90 के एरा की याद दिलाएगी.
Redefining The Word
Style & Charisma
Even At The Age Of 65+
Thalaivar @rajinikanth 😎💥#PettaTrailer #petta pic.twitter.com/uYJ9x64imz
— Lokesh Kumaran (@lokeshkumaran) December 28, 2018
देखें TRAILER:
Petta में रजनीकांत 90s के गेटअप में नजर आते हैं. रजनीकांत यंग लुक में दिख रहे हैं. उनके आइकॉनिक सिग्नेचर स्टाइल फैंस को दीवाना बना रहे हैं. फैंस को मूवी Petta का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है.