scorecardresearch
 

कटरीना और सैफ अली खान की फिल्म 'फैंटम' ने पहले वीकेंड में कमाए 33.18 करोड़

फिल्मेकर कबीर खान की फिल्म 'फैंटम' ने शुरुआती हफ्ते में 33.18 करोड़ रुपये की कमाई की है. 'फैंटम' 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद की स्थिति पर आधारित है.

Advertisement
X
फिल्म 'फैंटम' में कटरीना कैफ
फिल्म 'फैंटम' में कटरीना कैफ

फिल्मेकर कबीर खान की फिल्म 'फैंटम' ने शुरुआती हफ्ते में 33.18 करोड़ रुपये की कमाई की है. 'फैंटम' 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद की स्थिति पर आधारित है.

Advertisement

इस फिल्म की निर्माता कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सैफ अली खान और कटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.46 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद शनिवार को 12.78 करोड़ रुपये और रविवार को 11.94 करोड़ रुपये को फिल्म की कमाई में अच्छी वृद्धि देखी गई. इस प्रकार फिल्म की कुल कमाई 33.18 करोड़ रुपये रही.

'फैंटम' आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है और यह 'मुंबई एवेंजर्स' नामक उपन्यास का रूपांतरण है. फिल्म को जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद की एक याचिका पर पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. सईद को मुंबई हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement