अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म 'फिल्लौरी' रिलीज हो गई है और इसी के साथ अनुष्का की होम प्रोडक्शन फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
आपको बता दें कि इस फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4 करोड़ की कमाई की. फिल्म की कमाई ने अनुष्का शर्मा की फिल्म एनएच-10 (3.35 करोड़) की पहले दिन की कमाई के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा फिल्म ने विद्या बालन की फिल्म कहानी (3 करोड़) और कंगना रनोट की फिल्म तनु वेड्स मनु (3.2 करोड़) की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. फिल्म की 52 प्रतिशत कमाई उत्तरी भारत से हुई है. इसी के साथ पंजाब में भी फिल्म की कमाई चौंकाने वाली रही.
'फिल्लौरी' की शूटिंग खत्म, मुंबई लौटीं अनुष्का
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म को अच्छा बिजनेस करने के लिए शनिवार और रविवार को अच्छी कमाई करनी होगी.
मन्नत में चुपके से पहुंचीं अनुष्का, क्या डर गए शाहरुख
#Phillauri is best in North, ordinary elsewhere. Fri ₹ 4.02 cr. India biz... Needs SOLID numbers on Sat+Sun to register STRONG wknd total.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2017
करण जौहर ने जारी किया अनारकली ऑफ आरा का पोस्टर
वहीं दूसरी तरफ इसी दिन रिलीज हुई फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' ने पहले दिन सिर्फ 10 लाख की कमाई की.
'अनारकली ऑफ आरा' निर्देशक अविनाश दास की पहली फिल्म है. फिल्म बिहार की एक ऑर्क्रेस्टा गायिका के जीवन के उतार-चढ़ाव की कहानी है.
'अनारकली ऑफ आरा' में अमिताभ के नाम पर सेंसर को आपत्ति, चाहता है 11 कट