एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कहा है कि विराट कोहली फिल्म 'फिल्लौरी' के प्रोड्यूसर नहीं हैं. इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि विराट इस फिल्म को प्रॉड्यूस कर रहे हैं. लेकिन इसके जवाब में अनुष्का ने एक बयान जारी किया है और कहा- 'मैं अपनी फिल्मों को प्रॉड्यूस करने के लिए सक्षम हूं.'
इस फिल्म में अनुष्का ने खुद एक्टिंग भी की है. एनएच10 के बाद यह दूसरी फिल्म है जिसकी प्रोड्यूसर वह खुद हैं. हालांकि, फिल्लौरी की सह निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियोज भी है. यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी.
Putting to rest some rumours that have been doing the rounds for some days now pic.twitter.com/bqS498U1tC
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 10, 2017
अनुष्का ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बयान जारी किया है. एक अंग्रेजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि फिल्लौरी को अनुष्का के ब्वॉयफ्रेंड विराट कोहली ने प्रोड्यूस किया है. अब अनुष्का ने कहा है- 'अखबार में सोर्स के जरिए बेकार का दावा किया गया है. आप इससे न सिर्फ मुझे और मेरे कठिन मेहनत को बल्कि फिल्म की पूरी टीम का असम्मान कर रहे हैं.'
अनुष्का ने कहा है कि कई मौकों पर जब झूठी कहानियां पब्लिश होती हैं तो वह चुप रहती हैं. लेकिन उनकी चुप्पी को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए.