फॉक्स स्टार स्टूडियोज और अनुष्का शर्मा के होम प्रोडक्शन की फिल्म 'फिल्लौरी' की शूटिंग खत्म हो चुकी है. फिल्म की अंतिम शूटिंग पंजाब में हुई. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा, मेहरीन पीरजादा और अनुष्का मुख्य भूमिका में हैं.
यह फिल्म भाई कर्नेश शर्मा के साथ अनुष्का के प्रोडक्शन बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडियोज की ज्वाइंट प्रोडक्शन है. शूटिंग खत्म होने के मौके पर अनुष्का और फैन्स ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं...
Film wrap for #Phillauri! Thank U every1 who worked on our 2nd production with so much love. its a happy-sad feeling pic.twitter.com/kYfPKbIsAp
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) June 30, 2016
انوشكا وسوراج من موقع تصوير #Phillauri 💛💙 pic.twitter.com/VDKiadr9Q9
— anushka sharma arab (@AS_arabnews) June 11, 2016
कर्नेश ने बताया, 'हमने इसे पूरा कर लिया, शूटिंग का समय मजेदार रहा. हमने पंजाब और कुछ खूबसूरत जगहों पर शूटिंग की. मुंबई में अब 'फिल्लौरी' के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा और हम इसके लिए उत्साहित हैं.'
फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने कहा, 'फिल्म 'फिल्लौरी' काफी मजेदार है. इसका संगीत शानदार है और इसमें कई देशी रंग हैं. अब तक योजना के मुताबिक शूटिंग सही रही है. यह हमारे लिए बहुत खास फिल्म है.'