scorecardresearch
 

फिल्लौरी के लिए रैपर बनीं अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'फिल्लौरी' का नया गाना रिलीज हो गया है. गाने को अनुष्का शर्मा ने खुद रैप किया है.

Advertisement
X
नॉटी बिल्लो गाने में अनुष्का शर्मा
नॉटी बिल्लो गाने में अनुष्का शर्मा

Advertisement

अनुष्का शर्मा की होम प्रॉडक्शन फिल्म 'फिल्लौरी' का नया गाना 'नॉटी बिल्लो' रिलीज हो गया है. इस गाने को दिलजीत दोसांझ, नक्ष अजीज और शिल्पी पॉल ने गाया है.

टीम फिलौरी ने निकाला प्रमोशन का अनोखा तरीका

गाने की खास बात यह है कि गाने में अनुष्का ने रैप किया है. यह एक पार्टी सॉन्ग है. गाने में आपको अनुष्का का रैपर अंदाज आपको पसंद आएगा. गाने को अनविता दत्त ने लिखा है और म्यूजिक दिया है शाश्वत सचदेव ने.

देखें यह गाना:

फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है जो अपनी इच्छा के बिना अपने प्यार को मुसीबतों से बचाने के लिए पेड़ से शादी करता है जहां उसकी मुलाकात एक फ्रेंडली भूत से होती है. फिल्म में अनुष्का शर्मा, दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा लीड किरदारों में नजर आएगें.

Advertisement

बता दें कि फिल्म 24 मार्च 2017 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement