फिल्म 'फिल्लौरी' का नया गाना रिलीज हो गया है. यह लव सॉन्ग है. गाने का टाइटल है 'साहिबा'. गाने के वीडियो में अनुष्का शर्मा और दिलजीत नजर आ रहे हैं.
इस गाने को रोमी और पवनी पांडे ने गाया है. गाने के म्यूजिक को शाश्वत सचदेव ने कंपोज किया है वहीं अनवित्ता दत्त ने खूबसूरत गाने के बोल लिखे हैं. गाने में दो प्यार करने वालों की जुदाई दिखाई गई है.
इस गाने को अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया.
The song you were all waiting for !feel the love ❤️️ #Sahiba! @TSeries @diljitdosanjh @foxstarhindi @OfficialCSFilms https://t.co/WlSwwB5RhR
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 27, 2017
अनुष्का के प्रोडक्शन में बनी यह दूसरी फिल्म है. कुछ ही दिन पहले फिल्म का पोस्टर और फर्स्ट लुक जारी किया गया था. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. आपको बता दें कि अनुष्का इस फिल्म में एक भूत का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी हैं. फिल्म की रिलीज डेट 24 मार्च 2017 है.
इसके साथ ही फिल्म में अनुष्का के साथ सूरज शर्मा भी नजर आएंगे. सूरज को पहले हॉलीवुड फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' में देखा गया था.
देखें गाना...