scorecardresearch
 

कुणाल कोहली स्टारर फिल्म 'फिर से' का ट्रेलर रिलीज

मशहूर निर्माता निर्देशक कुणाल कोहली बतौर एक्टर पहली बार बॉलीवुड में फिर से कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है.

Advertisement
X
Kunal Kohli and Jenifer Winget
Kunal Kohli and Jenifer Winget

Advertisement
मशहूर निर्माता निर्देशक कुणाल कोहली बतौर एक्टर पहली बार बॉलीवुड में फिर से कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है.

इस ट्रेलर में कुणाल एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे दो अपनी अलग-अलग जिंदगी में दो टूटे हुए लोग काजल कपूर (जेनिफर विंगेट ) और जय खन्ना (कुणाल कोहली) एक दूसरे से मिलते हैं और दोनों को किसी ना किसी बात का गम है जो एक दूसरे से मिलकर बांटने की कोशिश करते हैं और 'फिर से' शादी करना चाहते हैं लेकिन शादी के बाद दोनों की जिंदगी फिर से बदलती नजर आती है. टूटे हुए दिलों की लव स्टोरी बयां करती इस फिल्म में  दिलीप ताहिल और रजत कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement

इस फिल्म को अजय भुयन और कुणाल कोहली ने मिलकर डायरेक्ट किया है.

देख्रें फिल्म 'फिर से' का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement