इस ट्रेलर में कुणाल एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे दो अपनी अलग-अलग जिंदगी में दो टूटे हुए लोग काजल कपूर (जेनिफर विंगेट ) और जय खन्ना (कुणाल कोहली) एक दूसरे से मिलते हैं और दोनों को किसी ना किसी बात का गम है जो एक दूसरे से मिलकर बांटने की कोशिश करते हैं और 'फिर से' शादी करना चाहते हैं लेकिन शादी के बाद दोनों की जिंदगी फिर से बदलती नजर आती है. टूटे हुए दिलों की लव स्टोरी बयां करती इस फिल्म में दिलीप ताहिल और रजत कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
इस फिल्म को अजय भुयन और कुणाल कोहली ने मिलकर डायरेक्ट किया है.
देख्रें फिल्म 'फिर से' का ट्रेलर: