कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्मों के लिए हेयर एक्सपेरिमेंट करने से बिलकुल नहीं झिझक रहीं. पहले 'फितूर' के लिए जहां कटरीना ने लाल रंग का हेयर कलर करवाया है और अब वह फिल्म बार बार देखो में शॉर्ट हेयरस्टाइल में नजर आएंगी.
हाल ही में कटरीना कैफ के एक फैन ग्रुप ने ट्विटर पर उनकी इस फिल्म के लिए अपनाए गए इस खास लुक की तस्वीर शेयर की है. शॉर्ट हेयर स्टाइल कटरीना कैफ पर खूब फब रहा है.
RT If you loved Kat's look in BBD! :") pic.twitter.com/PNOgm3sx6v
— BAAR BAAR DEKHO FC (@BaarBaarDekhoFC) November 29, 2015
फिल्म 'बार बार देखो' को लेकर पहले यह भी खबर आई थी कि इस फिल्म के सेट पर कटरीना की कोरियोग्राफर बोस्को संग किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. हालांकि बाद में इस फिल्म के डायरेक्टर नित्या मेहरा ने इन खबरों को गलत बताया. फिल्म 'बार बार देखो' एक रोमांटिक फिल्म है. इस फिल्म में कटरीना कैफ के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी लीड रोल अदा कर रहे हैं. फिल्म का पहला शड्यूल स्कॉटलैंड में पूरा हो चुका है अब इसका दूसरा शड्यूल थाइलैंड में फिल्माया जाएगा. फिल्म की अगले साल जनवरी में रिलीज होने की उम्मीद है.