बॉलीवुड में संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' से कमबैक करने वाली ऐश्वर्या राय की शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों निगाहें अपनी ओर खिंची, यही वजह है कि मंगलवार को आयोजित 'स्टारडस्ट अवॉर्ड्स' में साल की बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया.
लेकिन यहां ऐश्वर्या की खुशी और दोगुनी हो गई जब उनके ससुर यानी अमिताभ बच्चन को भी साल के बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया. ऐश्वर्या ने अपनी इस दोहरी खुशी को अमिताभ को किस करके जाहिर की. इस शानदार पल को मीडिया ने बिलकुल मिस नहीं किया और यह शानदार तस्वीर कैमरे में कैद हो गई. ऐश्वर्या राय की फिल्म 'जज्बा' चाहे बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई लेकिन उनके दमदार परफॉर्मेंस के चलते उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया. अमिताभ बच्चन को फिल्म 'पीकू' और 'शमिताभ' में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी एक्ट्रेस बहू ऐश्वर्या राय संग इस अवॉर्ड फंक्शन की एक तस्वीर भी फैन्स के साथ शेयर की.
T
2087 - And the family wins too am award for her film 'Jazbaa' .. pic.twitter.com/NwkEt1HGMi
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 21, 2015
इस अवॉर्ड समारोह में ऐश्वर्या राय सफेद रंग की गाउन ड्रेस में
बेहद खूबसूरत नजर आईं.अवॉर्ड समारोह में कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की. इस मौके पर शाहरुख और काजोल ने एक साथ इस समारोह में नजर
आए.