scorecardresearch
 

अमिताभ ने शेयर की मालदीव में क्लिक की गई ऐश्वर्या, आराध्या और श्वेता की तस्वीर

बिग बी ने मालदीव में फैमिली हॉलीडे एलबम में से शेयर की ऐश्वर्या, आराध्या और श्वेता की शानदार तस्वीर.

Advertisement
X

Advertisement

अमिताभ बच्चन हाल ही में परिवार संग मालदीव में छुट्ट‍ियां मनाकर लौटे हैं. उन्होंने मालदीव में फैमिली हॉलीडे एलबम में से एक खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनकी तीन ब्यूटीज नजर आ रही हैं. यह तीन सुंदरियां कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय, आराध्या बच्चन और अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा हैं.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में हाल ही में इस तस्वीर को शेयर करते हुए शानदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होनें कैप्शन में लिखा है, 'मेरी तीनों सुंदरियां मेरी जिंदगी को सजा रही हैं.'

इस तस्वीर में ऐश्वर्या, आराध्या और श्वेता बालों में फूल सजाए हुए फोटो पोज देती नजर आ रही हैं.

अमिताभ बच्चन परिवार संग मालदीव, अभिषेक बच्चन के बर्थडे सेलि‍ब्रेशन के लिए पहुंचे थे. इस शानदार सेलिब्रेशन और हॉलीडे ब्रेक की यॉट पर क्लिक की गई एक और खूबसूरत तस्वीर को भी अमिताभ बच्चन ने फैन्स के साथ शेयर की थी.

Advertisement

 

अभिषेक बच्चन ने भी इंस्टाग्राम पर मालदीव पर क्लिक की गई उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की यह शानदार तस्वीर पोस्ट की है.

Life is a journey which is far more enjoyable when your holding hands with the ones you love.

A photo posted by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

Advertisement
Advertisement