क्रिकेटर हरभजन सिंह और एक्ट्रेस गीता बसरा की शादी को एक ही दिन बचा है जिसके चलते शादी के बाकी समारोह की शुरुआत हो चुकी है. 29 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहीं गीता बसरा मेहंदी सेरेमनी को एंजॉय करती नजर आईं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी मेहंदी सेरेमनी की कई तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. मेहंदी सेरेमनी के दौरान ली गई एक खास तस्वीर में गीता बसरा हरभजन संग खिलखिलाती नजर आ रही हैं. इस सेरेमनी में गीता बसरा गुलाबी और पीले रंग के लहंगा चोली ड्रेस में खूबसूरत नजर आ रही हैं. गीता बसरा इस ड्रेस क साथ मांग पट्टी में भी खूब फब रही हैं.
सूत्रों के मुताबिक इस सेरेमनी के बाद चूड़ा सेरेमनी के लिए गीता के लिए ऑरेंज रंग की अहिेंसा सिल्क से बनी ड्रेस को डिजाइन किया गया है. गीता बसरा शादी समारोह में रेड और गोल्डन लहंगा चोली के साथ कमरबंद और मांग टीका में नजर आएंगी. इसके अलावा शादी के रिस्पेशन में गीता चटक नीले रंग के लहंगे में दिखेंगी. यह शादी समारोह करीब 5 दिनों तक चलेगा जिसमें संगीत, मेहंदी, फेरे, रिसेप्शन जैसे समारोह शामिल होंगे. रिसेप्शन दिल्ली में 1 नवंबर को आयोजित होगा जिसमें इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, रितिक रोशन, राहुल गांधी, नीता और मुकेश अंबानी के शामिल होने की उम्मीद है.