टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत-पाक मुकाबले में भारत की जीत का जश्न पूरे देश में जोरों शोरों से मनाया जा रहा है. इसी जीत के जश्न का हिस्सा बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी बनीं, लेकिन एक अनोखे अंदाज में. प्रीति जिंटा ने पति जीन गुडइनफ संग होली पार्टी सेलिब्रेट कर भारत की जीत का जश्न मनाया.
क्रिकेट लवर प्रीति
जिंटा ने इंस्टाग्राम पर पति जीन गुडइनफ संग अपनी इस होली पार्टी की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'भारत की जीत को सेलिब्रेट करने का इससे
अच्छा तरीका कोई और नहीं हो सकता.'
शादी के बाद प्रीति जिंटा की उनके पति जीन संग यह पहली तस्वीर सामने आई है. प्रीति जिंटा द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस हॉली पार्टी के कोलाज में उनकी मां नीलप्रभा जिंटा भी नजर आ रही हैं. प्रीति जिंटा ने इस साल 28 फरवरी को बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ संग लॉस एंजेलिस में शादी रचाई थी. प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक और शानदार तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में वह चूड़ा पहने नजर आ रही हैं. तस्वीर को पोस्ट करते हुए प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया, 'तो जैसा की आप सब लोग जानना चाहते थे, केवल एक चीज नई है शादीशुदा जिंदगी में 'चूड़ा', जिसे कुछ हफ्तों तक पहनना है.'
So since u all are asking, the only thing new about being married is having to wear a #Choora for a couple of weeks😘 pic.twitter.com/HKMLbe1IF1
— Preity zinta (@realpreityzinta) March 20, 2016