बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने पति जीन गुडइनफ के साथ ताजमहल का दीदार किया. डिंपल गर्ल प्रीति ने करीब एक घंटे ताजमहल में अपने पति, मां और सास-ससुर संग गुजारा. इतना ही प्रीति ने पति के साथ ढेर सारी सेल्फी भी ली जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बॉलीवुड की नई नवेली दुल्हन को ताज का दीदार करता देख वहां आए सभी टूरिस्ट हैरान रह गए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई. बता दें कि प्रीति ने डायना बेंच पर पति के साथ फोटो खिंचवाते हुए ताज की जमकर तारीफ की.
More pictures #PreityZinta and #GeneGoodenough at the Taj Mahal (2016). pic.twitter.com/93Mb4qsJcf
— Preity Zinta FC Peru (@PreityZintaPeru) May 12, 2016
उन्होंने बताया कि वह इससे पहले भी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ताजमहल का दीदार कर चुकी हैं. लेकिन यह पहली बार है जब वह अपनी परिवार के साथ यहां घूमने आईं हैं.
बता दें कि पिछले करीब एक साल से अपने यूएस बेस्ड बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ को डेट कर रही प्रीति ने 29 फरवरी को अमेरिका में उनके साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई.