scorecardresearch
 

सलमान खान ने करीना और सैफ अली खान संग मनाया क्रिसमस

करीना कपूर और सैफ अली खान के क्रिसमस सेलिब्रेशन में पहुंचे सलमान खान.

Advertisement
X
सलमान खान, करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, सैफ अली खान और करिश्मा कपूर
सलमान खान, करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, सैफ अली खान और करिश्मा कपूर

Advertisement

क्रिसमस के मौके का कपूर सिस्टर्स को हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि करीना और करिश्मा इस फेस्टिवल को शानदार अंदाज में सेलिब्रेट करती हैं. हर बार की तरह इस बार भी करीना, सैफ, करिश्मा ने शानदार अंदाज में क्रिसमस इव को सेलिब्रेट किया, जिसमें सलमान खान ने भी शिरकत की.

करिश्मा कपूर ने इस सेलिब्रेशन की दो खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में करिश्मा, करीना कपूर, सैफ अली खान और सलमान खान के अलावा सोहा अली खान, अमृता अरोड़ा भी नजर आ रही हैं.

 

Christmas🎄❤️#christmastime #family#friends#bondingtime

A photo posted by KK (@therealkarismakapoor) on

पिछले लंबे अरसे से सलमान खान और सैफ अली खान के बीच मन मुटाव की खबरें सामने आ रहीं थी. यह भी खबरें सामने आईं थी कि हाल ही में इन दोनों स्टार्स ने एक अवॉर्ड फंक्शन एक दूसरे को रेड कारपेट पर नजर अंदाज किया. लेकिन अब इस क्रिसमस सेलिब्रेशन को देखकर यह साफ जाहिर है कि दोनों खान्स ने आपसी मतभेद भूलाकर एक दूसरे के लिए दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाते हुए इस जश्न का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. शायद इस जोड़ी को पास लाने में एक्ट्रेस करीना कपूर ने मददगार रही हैं क्योंकि करीना सलमान की खास दोस्तों मे से ए‍क हैं. करीना और करिश्मा दोनों बहनें सलमान खान संग कई फिल्में कर चुकी हैं.

Advertisement

🎄❤️#itschristmas#bondingtime

A photo posted by KK (@therealkarismakapoor) on

Advertisement
Advertisement