scorecardresearch
 

शाहरुख खान, रोहित और फराह ने क्लिक की पाउट सेल्फी

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने निर्देशक रोहित शेट्टी और कोरियोग्राफर से निर्देशक बनी फराह खान के साथ एक शानदार सेल्फी क्ल‍िक की. इनदिनों फिल्म 'दिलवाले' के गाने को शूट करने के लिए शाहरुख आइसलैंड में हैं.

Advertisement
X
Rohit Shetty, Shahrukh Khan and Farah Khan
Rohit Shetty, Shahrukh Khan and Farah Khan

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने निर्देशक रोहित शेट्टी और कोरियोग्राफर से निर्देशक बनी फराह खान के साथ एक शानदार सेल्फी क्ल‍िक की. इनदिनों फिल्म 'दिलवाले' के गाने को शूट करने के लिए शाहरुख आइसलैंड में हैं.

Advertisement

शाहरुख ने ट्विटर पर सेल्फी शेयर की और लिखा, 'मेरे अगल बगल फिल्मों की जान रोहित शेट्टी और फराह खान.' तस्वीर में दो निर्देशकों के बीच 'चेन्नई एक्सप्रेस' के एक्टर नजर आ रहे हैं. शाहरुख और रोहित सनग्लासेस में हैं जबकि फराह वूलन कैप पहने हुए नजर आ रही हैं और सभी कैमरे की ओर देख रहे हैं. शाहरुख और काजोल 2010 में 'माई नेम इज खान' के बाद नजर आएंगे. वह आइसलैंड में एक गाने का शूट करेंगे. जो फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ किया जाएगा.

यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इसमें वरुण धवन, कृति सैनन , बोमन ईरानी और विनोद खन्ना लीड रोल में नजर आएंगे.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement