scorecardresearch
 

फिल्म 'बागी' के लिए टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर का लिपलॉक

पहली बार फिल्म 'बागी' के जरिए अपनी ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर फिल्म में लिपलॉक करते आएंगे नजर.

Advertisement
X

Advertisement

फिल्म 'बागी' के जरिए पहली बार टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री नजर आएगी. रोमांस, एक्शन पर बेस्ड इस फिल्म में श्रद्धा और टाइगर के बीच कई बोल्ड सीन्स भी फिल्माए गए हैं. फिल्म में श्रद्धा और टाइगर का बारिश में एक लिप लॉक सीन फिल्माया गया है.

बागी में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की शानदार कैमिस्ट्री की खुद इस फिल्म के डायरेक्टर शब्बीर खान भी तारीफ कर रहे हैं. शब्बीर ने कहा है कि‍ ऑन स्क्रीन टाइगर-श्रद्धा की जोड़ी जबरदस्त है. इससे भी कहीं ज्यादा शानदार उनकी डॉयलॉग डिलि‍वरी और टाइमिंग है.

शब्बीर ने कहा, 'फि‍ल्म पाइपलाइन में ही थी तब ही मैंने टाइगर-श्रद्धा की कैमिस्ट्री भाप ली थी. मौका फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने का था. लेकिन जिस अंदाज में वो एक दूसरे को समझा रहे थे, वो टाइगर-श्रद्धा के लिए अपनी स्कूल की यादों को तरोताजा करने वाला लम्हा बन गया. दोनों की पढ़ाई साथ हुई तो यह लाजमी है कि दोनों के बीच एक खास ट्यूनिंग है.

Advertisement

शब्बीर ने श्रद्धा और टाइगर की ऑन सेट कैमिस्ट्री के बारे में बताया कि शूट में दोनों स्टार्स का तालमेल ऐसा था कि अगर एक किसी लाइन या फील को मिस कर जाता है तो दूसरा उसकी फट से मदद कर देता था. कितना भी मुश्किल सीन हो या रोमांटिक, एक्शन या गंभीर टाइगर-श्रद्धा एक दूसरे का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ते नतर आए. जब शब्बीर से श्रद्धा और टाइगर के बीच फिल्माए गए लिपलॉक सीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरा मानना है मैं टाइगर को अच्छी तरह से जानता हूं. वह फिल्म के लिए कुछ भी कर सकते हैं. वह स्क्र‍िप्ट में लिखी गई हर चीज को बेहद ही प्रफेशनल तरीके से अंजाम देते हैं.'

फिल्म 'बागी' की शूटिंग 'थाईलैंड' और केरल में हुई है यह फिल्म 14 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement