scorecardresearch
 

DIWALI पर सलमान के फैन्स को मिला गिफ्ट, आंखों में तूफान लेकर लौटा 'टाइगर'

सलमान खान ने फैन्स को दिया दिवाली गिफ्ट, टाइगर जिंदा है का टीजर पोस्टर रिलीज.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान के लिए जो फैन्स मरने मिटने के लिए तैयार रहते हैं उनके लिए भाईजान भी समय समय पर प्यार बरसाते नजर आते हैं. अब सलमान खान ने भाईजान को दिवाली गि‍फ्ट के तौर पर एक खास तोहफा दिया है और फैन्स से ये पूछा भी है कि उन्हें ये गिफ्ट कैसा लगा? दरअसल ये गि‍फ्ट है सलमान खान की आने वाली चर्चि‍त फिल्म टाइगर जिंदा है का टीजर पोस्टर.

'घायल टाइगर जैसा शि‍कार कोई नहीं कर सकता'

टाइगर जिंदा है के इस पहले ऑफिशि‍यल पोस्टर में सलमान खान हाथ में मशीन गन पकड़े हुए इंटेस लुक में नजर आ रहे हैं. सलमान के इस एक्शन अवतार को देखने के बाद जाहिर है फैन्स के लिए इस फिल्म के रिलीज का क्रिसमस तक इंतजार करना मुश्किल है. सलमान खान ने ट्विटर पर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, दिवाली गिफ्ट पसंद आया? अब क्रिसमस पे मिलना.'

Advertisement
सलमान खान संग लंच पर गईं कटरीना कैफ , देखें PHOTO

सलमान की फिल्म के इस पोस्टर पर शानदार टैगलाइन भी दी गई है, जिसमें लिखा गया है कि 'घायल टाइगर की तरह कोई शि‍कार नहीं कर सकता.' इस टैगलाइन से ये साफ है कि इस बार सलमान एक्शन का डबल डोज देने के लिए लौटे हैं.

PHOTOS: 'टाइगर जिंदा है' के सेट पर चोटिल नजर आए सलमान

सलमान के इस दिवाली गि‍फ्ट के लिए उनके फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर उनका शुक्रि‍या अदा कर रहे हैं. ट्वीट कर फैन्स इस फिल्म के ट्रेलर को भी जल्द रिलीज करने की मांग कर रहे हैं.

क्या इस साल ब्लॉकबस्टर हिट दे पाएंगे सलमान?

बजरंगी भाईजान, सुल्तान जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में देने के बाद अब फैन्स को सलमान से इस साल भी एक बड़ी हिट फिल्म देने की उम्मीद है. क्योंकि सलमान की पिछली रिलीज फिल्म ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. फैन्स सलमान की टाइगर जिंदा है को साल की ब्लॉकबस्टर हिट होने वाली फिल्म करार दे रहे हैं. साल 2012 में रिलीज हुई सलमान की एक था टाइगर फिल्म की सीक्वल टाइगर जिंदा है इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में ब्रेक अप के बाद एक बार फिर सलमान कटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

Advertisement

सलमान ने घटाया 17 किलो वजन, अब पहचान में नहीं आ रहे

टाइगर फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था अब देखना है कि क्या इस बार भी सलमान अपने एक्शन अवतार में कमाल दिखा पाएंगे. सलमान की फिल्मों का ये इतिहास भीरहा है कि इस एक्टर की बाकी ड्रामा फिल्मों की बजाय एक्शन फिल्में हमेशा दर्शकों की पहली पसंद रही हैं. शायद यही वजह है कि ट्‍यूबलाइट में एक भोले भाले शख्स के किरदार में दर्शकों को रिझाने में नाकामयाब रहे सलमान ने एक बार फिर एक्शन अवतार में लौटने का फैसला किया है. टाइगर जिंदा है  में सलमान एक्शन इमेज में क्या-क्या कारनामे करते नजर आएंगे इसका अंदाजा फिल्म के ट्रेलर में ही हो जाएगा.  पोस्टर के बाद अब टाइगर जिंदा है के ट्रेलर का इंतजार रहेगा...

Advertisement
Advertisement