scorecardresearch
 

सुशांत की हैंडराइटिंग के चर्चे इंस्टा पर, स्टूडेंट की तरह बनाते हैं नोट्स

बहुत खूबसूरत है एक्टर सुशांत सिं‍ह राजपूत की हैंड राइटिंग, देखें तस्वीरें.

Advertisement
X
सुशांत सिं‍ह राजपूत
सुशांत सिं‍ह राजपूत

Advertisement

जल्द ही फिल्म सोन चिरैया से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के इस फिल्म में लुक के खूब चर्चे हो रहे हैं. फिल्म के अलावा सुशांत एक और बात को लेकर अपने के बीच चर्चाओं में हैं. ये चर्चा उनकी हैंडराइटिंग को लेकर हो रही है.

सुशांत सिंह राजपूत ने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जो आपके नोटिस में खुद ही आ जाएंगी. सुशांत ने इंस्टा पर अपने हैंडराइटिंग में कुछ कोट्स, अपने रूटीन प्लान के नोट्स को शेयर किया है. इन नोट्स में क्या लिखा है इससे पहले जिस तरह लिखा गया है उस पर ध्यान ज्यादा जाता है. सुशांत की हैंडराइटिंग इन नोट्स में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. फैन्स कोट्स और प्लान से ज्यादा उनकी हैंडराइटिंग की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

#MindHack 14.0 If you're made to believe you need to struggle/suffer today for a better,secure tomorrow then you're surely being manipulated. Watch this video to understand the true meaning of success & happiness by Daniel Gilbert(social psychologist) & seconded by Daniel kahneman (Nobel Laureate)! 👇 https://m.youtube.com/watch?v=4q1dgn_C0AU (Works in my bio.)

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

#MindHack6.0 My morning Quote always!

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

Ok these are the things that occupy my mind presently. Pls join in for some rigorous #intoxillectual brainstorming sessions. We surely will have some great fun !!! Cheers 🍻❤️

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

सुशांत ने कई जानी मानी शख्स‍ियतों के कथनो को अपनी लिखावट में पिरोया है. इनमें डैनियल गिलबर्ट (सामाजिक मनोचिकित्सक) और डैनियल कान्नमन (नोबेल पुरस्कार विजेता), रुडयार्ड किपलिंग जैसे ब्रिटिश लेखक और कवि के कोट्स शामिल है.

सुशांत के फैन्स इस तरह एक्टर के राइटिंग स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे.

सुशांत ने शानदार कोट्स के अलावा अपनी फेवरेट म्यूजिक प्लेलिस्ट भी लिखकर शेयर की है. इस तस्वीर पर एक फैन का कहना है कि अभी भी एक्टर एक इंजी‍नियर स्टूडेंट की तरह नोट्स बनाते हैं. बता दें सुशांत सिंह राजपूत मकैनिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रह चुके हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement