scorecardresearch
 

फोटोग्राफर का दावा- 8 साल के करियर में सबसे बेस्ट है प्रियंका का संगीत

प्रियंका निक की रॉयल वेडिंग शुरू हो गई है. वेडिंग को कवर कर रहे फोटोग्राफर जोसेफ राधिक ने फंक्शन की जमकर तारीफ की.

Advertisement
X
प्रियंका-निक
प्रियंका-निक

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रॉयल वेडिंग सुर्खियों में है. कपल 2 दिसंबर को हिंदू परंपराओं के तहत शादी करने जा रहा है. शुक्रवार को उम्मेद भवन में मेहंदी और संगीत का फंक्शन रखा गया. उम्मेद भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया. मेहमानों का खास अंदाज में स्वागत किया गया. प्रियंका निक की वेडिंग को कवर कर रहे फोटोग्राफर जोसेफ राधिक से भी रहा नहीं गया. उन्होंने फंक्शन की जमकर तारीफ की.

जोसेफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा- ''मैं 8 साल से वेडिंग फोटोग्राफी में हूं. इन 8 सालों में, मैं आज पहली बार इतनी बेहतरीन संगीत नाइट का साक्षी बना हूं.'' बता दें कि जोसेफ ने पिछले साल इटली में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी भी शूट की थी.

संगीत में विदेशी मेहमानों संग प्रियंका-निक का डांस, जानें डिटेल्स

Advertisement

बता दें कि फंक्शन में हिंदी और अमेरिकन दोनों तरह के सॉन्ग रखे गए थे ताकी सभी जमकर आनंद ले सकें. निक के भाईयों ने और प्रियंका के परिवारवालों ने भी शादी में खूब डांस किया. निकयंका का संगीत फंक्शन 4 घंटे तक चला. प्रियंका ने निक को डेडिकेट करते हुए डांस परफर्मेंस दी. खबरों के मुताबिक, संगीत में पीसी ने पिंक आउटफिट के साथ कुंदन-डायमंड ज्वैलरी पहनी थी.

प्रियंका की संगीत सेरेमनी में शामिल होने के लिए मुकेश अंबानी भी सपरिवार पहुंचे. वे अपनी पत्नी नीता अंबानी, बेटे अनंत और बेटी ईशा संग एयरपोर्ट पर नजर आए. प्रियंका के मेहमानों की लिस्ट में देसी और विदेशी दोनों मेहमान शामिल हैं. सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता अपने बेटे आहिल को लेकर जोधपुर पहुंचीं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रियंका-निक की मैरिज के मीम्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रस्मों के बीच एक खास इवेंट का भी आयोजन किया गया है. वर और वधु पक्ष के बीच क्रिकेट मैच होगा. शनिवार को दुल्हन और दूल्हे के परिवार के बीच एक क्रिकेट मैच खेला जाएगा. 'P'और 'N' नाम की दो टीमें बनाई जाएंगी. मैच के दौरान कपल कैमियो रोल में नजर आएगा.

Advertisement
Advertisement