सिद्धिविनायक मंदिर में अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए प्रार्थना करना दीपिका पादुकोण के लिए एक रीत है. लेकिन इस बार अपनी फिल्म 'तमाशा' के अलावा उनकी प्रार्थना की एक और वजह है, वह हैं रणबीर कपूर.
जी हां आपने सही पढ़ा, अपनी हालिया रिलीज फिल्म तमाशा के साथ साथ दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में अपने को स्टार और एक्स रहे रणबीर कपूर की कामयाबी के लिए भी दुआ की है. और सही मानें तो रणबीर कपूर को अपने फिल्मी करियर की कामयाबी के लिए हिट्स की जरूरत भी है क्योंकि उनकी पहले रिलीज हुई कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप साबित हुई हैं.
दीपिका पादुकोण अपनी मां उजाला संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची. यह पूछे जाने पर की कि क्या उन्होंने अपने को स्टार रणबीर कपूर के लिए भी प्रार्थना की है तो वह बोलीं, हां मैंने की है. रणबीर एक शानदार एक्टर हैं और कोई भी उनसे यह चीज नहीं छीन सकता. जिंदगी में उतार चढ़ाव आना आम बात है और यह किसी के साथ भी हो सकता है. मैं उनके लिए बिलकुल भी चिंतित नहीं हूं. मैंने कल रात ही फिल्म देखी है और उनका काम शानदार है. दीपिका ने यह भी कहा किे वह अपनी हर फिल्म की कामयाबी की प्रार्थना के लिए हर बार इस मंदिर आती हूं तो यह मेरे लिए एक रस्म की तरह है. इस बार भी मैं अपनी फिल्म 'तमाशा' के लिए प्रार्थना करने आई हूं.
यह तिसरी बार है जब दीपिका और रणबीर एक साथ ऑन स्क्रीन नजर आएंगे. डायरेक्टर इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'तमाशा' में रणबीर कपूर वेद नाम के किरदार में नजर आएंगे और दीपिका पादुकोण तारा के किरदार में.