scorecardresearch
 

दिल्ली में हुई युवी-हेजल की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी, देखें तस्वीरें

क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच ने डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया.

Advertisement
X
अपनी रिसेप्शन पार्टी में युवराज-हेजल
अपनी रिसेप्शन पार्टी में युवराज-हेजल

क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच की शादी हो चुकी है. 30 नवंबर को चंडीगढ़ के गुरुद्वारे में शादी की, 2 दिसंबर को गोवा में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की, सोमवार पोस्ट वेडिंग संगीत हुआ और मंगलवार को दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी हुई.

Advertisement

न्यूली वेड कपल अपनी रिसेप्शन पार्टी में डिजाइनर कपड़ों में बहुत जंच रहे थे. दोनों कलर कोऑर्डिनेशन में ड्रेसेज पहनी थीं. युवराज ने पिंक कलर के शेड्स की शेरवानी और हेजल ने मल्टीकलर का लहंगा कैरी किया था.

They Are Awesome @yuvisofficial @hazelkeechofficial with ma'am @shazmeenkara

A photo posted by Yuvihazel12 (@yuvrajhazelfc) on


गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद न्यूली वेड कपल युवराज सिंह और हेजल कीच ने मंगलवार को दिल्ली में पोस्ट सेलिब्रेशन की ग्रैंड पार्टी रखी थी. पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन की इस संगीत पार्टी में बॉलीवुड और क्रिकेट की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की थी.

 

Pic 👌👌❤️️💝 @yuvisofficial @hazelkeechofficial @sachintendulkar #family

A photo posted by Yuvihazel12 (@yuvrajhazelfc) on

2 दिसंबर को गोवा के बीच पर हुए शादी के बाद युवी ने शनिवार को हेजल संग एक सेल्फी शेयर की. सेल्फी में दोनों बहुत दिलचस्प एक्सप्रेशन दे रहे हैं. युवराज ने इंस्टाग्राम पर इसका केप्शन दिया है, 'सेरेमनी 2 अब खत्म हुआ. अब आराम करने का समय है.'

Ceremony 2 is over ! Time to relax 😎🏊🏽🍻🙏❤️ @hazelkeechofficial

A photo posted by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on


गोवा में हुए शादी में रोहित शर्मा अपनी पत्नी रीतिका, विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ मौजूद थे. दिल्ली में हुई संगीत पार्टी में भी बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया था.

Advertisement
Advertisement