scorecardresearch
 

क्या रणवीर ने दीपिका से कर ली सगाई? इस फोटो से उड़ रही है अफवाह

दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर को देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपिका और रणवीर सिंह ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. इस तस्वीर में दीपिका की रिंग फिंगर में रिंग नजर आ रही है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लवस्टोरी किसी सस्पेंस से कम नहीं है. कभी लगता है कि दोनों साथ हैं. कभी लगता है दोनों का ब्रेकअप हो गया है. कभी रणवीर दीपिका के लिए अपने प्यार का इजहार कर देते हैं. तो कभी दीपिका कोई भी सवाल पूछने पर चुप्पी साध लेती हैं. ये जरूर है कि उनके इस सस्पेंस और ड्रामे के बीच उनकी तस्वीरें काफी कुछ कहती रहती हैं. एक बार फिर एक तस्वीर के जरिये दोनों के रिलेशनशिप को लेकर दावा किया जा रहा है. ऊपर की फोटो वायरल है. 

Deepika Padukone , Sis Anisha Padukone, Srila Rao, Nikhil Sosale, Malvika Nayak at The Improv India show in Bangalore 😍 Look at her smile, how happy she is 😍💎 . #deepikapadukone #deepika #bollywood #hollywood

A post shared by Deepika Padukone Fanpage (@deepika.padukone.fanpage) on

Advertisement

दीपिका को हाल ही में बंगलुरु में एक कॉमेडी शो में अपनी बहन के साथ मस्ती करते देखा गया था. इस तस्वीर में दीपिका की रिंग फिंगर में रिंग नजर आ रही है. यही रिंग दीपिका के हाथ में तब भी नजर आई थी, जब वह लंदन में थीं. उस दौरान रणवीर सिंह और उनके लंदन में साथ में छुट्टियां मनाने की खबर आ रही थी. अब सवाल ये है तस्वीर में दिख रही रिंग सिंपल है या फिर रणवीर सिंह ने दीपिका को प्रपोज कर दिया है और दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली है. फिलहाल ये सिर्फ कयास ही हैं. इन पर कोई पुष्टि सामने नहीं आई है.

इससे पहले भी दीपिका और रणवीर सिंह एक डिनर डेट पर साथ नजर आए थे. बीते साल भी दोनों की सगाई की खबरें सामने आई थीं. अब उनके फैंस तो चाहेंगे ही ये रिंग इंगेजमेंट रिंग ही हो और उन्हें सेलिब्रेशन का मौका मिले.

🌹🌹

A post shared by Deepika Padukone Fanpage (@deepika.padukone.fanpage) on

वैसे दीपिका और रणवीर जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर भी होंगे. फिल्म दिसंबर 2017 में रिलीज होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement