हॉलीवुड स्टार मिली साइरस बड़े जोर-शोर से अपने ब्वॉयफ्रेंड लियाम हेम्सवर्थ के देश में बसने के लिए खुद को तैयार कर रही हैं.
‘कॉन्टैक्टम्युजिक’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अपनी नयी फिल्म ‘द लास्ट सॉंग’ के सेट पर हेम्सवर्थ से मुखातिब हुईं साइरस धीरे-धीरे उनके काफी नजदीक आ गयी हैं. इसी साल ब्वॉयफ्रेंड और पेशे से मॉडल जस्टिन गैस्टन से मिली के अलगाव के बाद लगातार खबरें आ रही हैं कि वह अब आस्ट्रेलियाई एक्टर लियाम के साथ गुलर्छे उड़ा रही हैं.
मिली लियाम के साथ जिंदगी गुजारने को लेकर इस कदर संजीदा है कि वह आस्ट्रेलिया की भाषा और संस्कृति बड़े जतन से सीख रही हैं.